नियम विरुद्ध सडक़ पर खड़े भारी वाहनों पर आरटीओ उडऩदस्ता ने की…- भारत संपर्क

0

नियम विरुद्ध सडक़ पर खड़े भारी वाहनों पर आरटीओ उडऩदस्ता ने की कार्रवाई, 37 वाहन चालकों से वसूला 43 हजार 500 रूपये जुर्माना

 

कोरबा। लगातार बढ़ते सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने और सडक़ सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन मुख्यालय रायपुर के आदेश पर परिवहन उडऩदस्ता कोरबा आरटीओ इंस्पेक्टर सी के साहू के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा विभिन्न मार्गो पर जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना किसी उचित कारण के बीच सडक़ पर वाहन को खड़ी कर यातायात को बाधित करने वाले, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों पर नियम विरुद्ध बेतरतीब ढंग से खड़े हुए वाहनों के चालक से जुर्माना वसूला गया। ब्लैक स्पॉट, अंधे मोड़, संकीर्ण सडक़ , व्यवस्तम मार्ग पर वाहन खड़ी कर आराम फरमा रहे वाहन चालकों, ढाबों के किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि जिले में बीते 06 माह में सडक़ किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है तथा अनेक गंभीर सडक़ हादसे हुए है। किसी कारणवश बिगड़े , पंचर टायर,खराबी हालत में खड़े वाहनों को छोडक़र ,जानबूझकर खड़े कर यातायात के मुक्त प्रवाह में अवरोध डालने वाले ऐसे विभिन्न वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। 37 वाहनों से ऑफलाइन व आनलाइन माध्यम से चलानी कार्यवाही कर 43500 की जुर्माना राशि वसूल की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…