इंदिरा चौक प्रांगण में किया गया रुद्राभिषेक- भारत संपर्क
इंदिरा चौक प्रांगण में किया गया रुद्राभिषेक
कोरबा। सावन के चौथे सोमवार को शिव हनुमान मदिर वार्ड नंबर 17 पथर्रीपारा इंदिरा चौक प्रांगण में रुद्राभिषेक पूजा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी और शिव भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से समाजसेवी मनीराम जांगड़े, सालिक दास वैष्णव, श्रेयांश वैष्णव, धैर्य कश्यप, रानू मिश्रा, बुलबुल कश्यप, घनश्याम कौशिक, सुक्रिता कौशिक सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के गणमान्यजन उपस्थित रहे।रुद्राभिषेक में शंकर भगवान के रुद्र अवतार की पूजा की जाती है। यह भगवान शिव का प्रचंड रूप माना जाता है, जो समस्त ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश करता है। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक करना। रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्र स्नान कराकर उसकी पूजा-अर्चना की जाती है।