‘रुक, एक-एक पुलिसवाले को 500-500 का नोट दे…’, मना किया तो 11 पुलिसकर्मियो… – भारत संपर्क

0
‘रुक, एक-एक पुलिसवाले को 500-500 का नोट दे…’, मना किया तो 11 पुलिसकर्मियो… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Meta AI
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पशु व्यापारी से वसूली करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. आलाधिकारियों ने वसूली के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है. आलाधिकारियों के इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
चार दिन पहले रात को मोहम्मद उजैर नाम का व्यापारी अपने पिकअप से भौति हाइवे से जा रहा था. पिकअप को लकी नाम का ड्राइवर चला रहा था. आरोप है कि उसी समय रात को तीन पीआरवी में मौजूद 11 पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोका और 500 रुपए प्रति व्यक्ति वसूली की मांग की. इतने पैसे न होने की बात कहने पर पुलिस वालों ने लकी को डंडे से मार जिसकी वजह से उसकी आंख में चोट भी लग गई.

डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई
जब इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की तो आलाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की. जांच में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मी दोषी पाए गए जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़ित का कहना था कि यह लोग हर बार उससे 200 रुपए प्रति व्यक्ति वसूलते थे. वह पैसे जमीन पर फेंक कर चला जाता था और यह लोग उठा लेते थे. उस दिन इन्होंने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की डिमांड की जिसको देने में असमर्थता जताई जिसके बाद उन्होंने डंडे से मारा-पीटा. यही नहीं, ड्राइवर की आंख तक फोड़ दी. पुलिस वालों ने गाड़ी रोककर कहा- रुक, हम 11 लोग हैं. 500-500 के 11 नोट दे. बसी यहीं से विवाद शुरू हुआ.
लगातार लग रहे पुलिसकर्मियों पर आरोप
इस पूरे मामले में डीसीपी क्राइम आबिद कासमी का कहना है कि जांच में पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं. इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है और साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच भी हो रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी समझौते की कोशिश में भी लगे हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में पुलिस कर्मियों पर लगातार आरोप लग रहे है जिसके बाद विभाग की छवि दागदार हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टीम इंडिया खत्म करेगी 35 साल का इंतजार, मैनचेस्टर में तब जाकर होगी जीत की न… – भारत संपर्क| ह्यूमिडिटी में लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स| बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पैतृक घर तोड़ा, अब फजीहत हुई तो यूनुस सरकार ने दी ये… – भारत संपर्क| शिव के परमभक्त हैं भोजपुरी सिनेमा के ये 5 सितारे, तीसरे नंबर वाला तो हर बात पर… – भारत संपर्क| Viral Video: पानी में घुसकर जैगुआर ने मगरमच्छ को बनाया शिकार, 1 ही Reel में कैद हुए…