रूमगरा बालको मार्ग हुआ पानी पानी, आवागमन में परेशानी- भारत संपर्क
रूमगरा बालको मार्ग हुआ पानी पानी, आवागमन में परेशानी
कोरबा। लगातार हो रही बारिश के कारण रूमगरा बालको मार्ग तक जाने वाली मुख्य सडक़ पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रूमगरा पॉली टेक्निक कॉलेज के समीप मुख्य रोड पर बारिश का जल जमा हो जाने से ना तो लोग इधर से उधर जा पाते हैं और न ही उधर से इधर की ओर आ पाते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सडक़ में जल भराव का मुख्य कारण यह भी है कि सडक़ किनारे नाला नहीं है। जो पानी के निकासी के लिए नाला बना हुआ था, उसमें भी राखड़ डम कर दिया गया है। जल निकासी का कोई मार्ग भी नहीं है। इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय लोग स्थानीय नेता तथा प्रशासन के पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं।