रूमगरा बालको मार्ग हुआ पानी पानी, आवागमन में परेशानी- भारत संपर्क

0

रूमगरा बालको मार्ग हुआ पानी पानी, आवागमन में परेशानी

कोरबा। लगातार हो रही बारिश के कारण रूमगरा बालको मार्ग तक जाने वाली मुख्य सडक़ पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रूमगरा पॉली टेक्निक कॉलेज के समीप मुख्य रोड पर बारिश का जल जमा हो जाने से ना तो लोग इधर से उधर जा पाते हैं और न ही उधर से इधर की ओर आ पाते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सडक़ में जल भराव का मुख्य कारण यह भी है कि सडक़ किनारे नाला नहीं है। जो पानी के निकासी के लिए नाला बना हुआ था, उसमें भी राखड़ डम कर दिया गया है। जल निकासी का कोई मार्ग भी नहीं है। इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय लोग स्थानीय नेता तथा प्रशासन के पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क