पाकिस्तान को फाइटर जेट इंजन देने के दावे पर रूस का बड़ा खुलासा, कही यह बात – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान को फाइटर जेट इंजन देने के दावे पर रूस का बड़ा खुलासा, कही यह बात – भारत संपर्क
पाकिस्तान को फाइटर जेट इंजन देने के दावे पर रूस का बड़ा खुलासा, कही यह बात

रूस के राष्ट्रपति पुतिन

रूस ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया था कि वो पाकिस्तान को JF-17 थंडर ब्लॉक-III फाइटर जेट्स के लिए RD-93MA इंजन सप्लाई कर रहा है. शनिवार को WION की एक रिपोर्ट में कहा गया कि रूस ने ऐसे किसी सौदे की पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्ट में एक रूसी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रूस ने पाकिस्तान को आरडी-93एमए इंजन की आपूर्ति की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.

रूस ने दावों को किया खारिज

रिपोर्ट में एक रूसी सूत्र के हवाले से कहा गया, पाकिस्तान को इंजन देने को लेकर कोई पुष्टि नहीं है. जो लोग रूस और भारत के बीच बड़े सौदों पर नजर रखते हैं, उनके लिए यह दावा तार्किक नहीं लगता. हमारे पाकिस्तान के साथ इतने गहरे संबंध नहीं हैं कि भारत को असहज महसूस हो.

सूत्र ने यह भी कहा कि कुछ लोग रूस और भारत के बीच होने वाले सहयोग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर उच्च स्तरीय बैठकों से ठीक पहले ऐसी कोशिश की जा रही है.

JF-17 फाइटर जेट कितना अहम

हाल ही में IDRW की रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि रूस ने पाकिस्तान को जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट में इस्तेमाल के लिए इंजन देने का फैसला किया है. दरअसल, JF-17 4.5 पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसका निर्माण पाकिस्तान और चीन करते हैं. यह पाकिस्तान की वायु सेना का सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान है, इस फाइटर जेट की 150 से ज्यादा यूनिट सेवा में हैं. लेकिन, इस विमान में रूस का RD-93MA इंजन लगा हुआ है, इसी के चलते पाकिस्तानी वायु सेना के आधुनिकीकरण में रूस की भूमिका अहम हो जाती है. हालांकि, अब रूस ने इंजन देने की खबरों को खारिज कर दिया है.

जल्द भारत का दौरा करेंगे पुतिन

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर के महीने में भारत आ सकते हैं. हाल ही में वाल्दाई सम्मेलन में पुतिन ने कहा था कि उन्हें मोदी के साथ बातचीत में हमेशा विश्वास और सहजता महसूस होती है.

अमेरिका ने भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने के चलते 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. जिसके बाद भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ अमेरिका लगा चुका है. अब इसी टैरिफ को लेकर पुतिन ने कहा, भारत कभी किसी के दबाव में झुकेगा नहीं. मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं, वो भी कोई ऐसा फैसला नहीं लेंगे जो उनके राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हो.

पुतिन ने आगे कहा कि भारत को अमेरिका के पेनल्टी टैरिफ से जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई रूस से तेल आयात से हो जाएगी.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा था निशाना

इससे पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर इसको लेकर निशाना साधा था. शनिवार को कांग्रेस ने उन मीडिया रिपोर्टों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था जिनमें कहा गया था कि रूस पाकिस्तान को चीन निर्मित JF-17 फाइटर जेट्स के लिए इंजन उपलब्ध करवा रहा है.

कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत कूटनीति की असफलता बताया और सरकार से जवाब मांगा था. हालांकि, अब रूस ने ही इन दावों को खारिज कर दिया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति राष्ट्रीय हितों के बजाय छवि निर्माण और वैश्विक दिखावे पर केंद्रित है. एक्स पर पोस्ट करते हुए रमेश ने कहा था, सरकार को यह बताना चाहिए कि रूस—जो कभी भारत का सबसे भरोसेमंद रणनीतिक सहयोगी था—अब भारत की अपीलों को नजरअंदाज कर पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमानों के बेड़े के लिए RD-93MA इंजन क्यों दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Idly Kadai BO: कांतारा चैप्टर 1-ओजी की जंग के बीच फहफिल लूट ले गई धनुष की फिल्म,… – भारत संपर्क| पाकिस्तान को फाइटर जेट इंजन देने के दावे पर रूस का बड़ा खुलासा, कही यह बात – भारत संपर्क| Ind W vs Pak W: भारत की प्लेइंग 11 से स्टार खिलाड़ी बाहर, मजबूरी में लेना प… – भारत संपर्क| माता-पिता बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, प्राइवेसी की समझेंगे अहमियत| कन्नौजिया राठौर समाज के पदाधिकारियों ने डॉ महंत से की…- भारत संपर्क