सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव, रेप की आशंका | … – भारत संपर्क
प्रतिकात्मक तस्वीर
यूपी के इटावा ज़िले में सैफई मेडिकल कालेज की छात्रा का शव बरामद हुआ. रेप की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की एएनएम मेडिकल छात्रा का शव गुरुवार देर शाम वैदपुरा इलाके में सोनई पुल के पास बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मृतका 2023 बैच की छात्रा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सैफई मेडिकल के छात्र धरने पर बैठ गए हैं. एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे हैं.
छात्रा का शव बरामद
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा का शव मदर डेरी के पास बरामद हुआ है. सारे पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.
दुष्कर्म की आशंका
अभी किसी बात की संभावना नहीं जताई जा सकती कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव लाकर फेंका गया है. मृतका दोपहर में अपनी एक सहेली को मोबाइल फोन देकर वह कहीं गई थी. शाम को सड़क किनारे छात्रा का शव बरामद हुआ है.
रिपोर्ट- पकंज झा