Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क

0
Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क
Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले वीकेंड में 8 फिल्मों को चटाई धूल

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी ने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में बनाई हैं. लेकिन अब उन्होंने साल 2025 में जो कमाल किया है वो शायद पहले कभी देखने को नहीं मिला. उनकी फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर आंधी की तरह आई है और छा गई. फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. सैयारा के पहले वीकेंड के कमाई के आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों को 3 दिन में ही पीछे छोड़ दिया है और काफी शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है. इसी के साथ ये फिल्म मोहित सूरे के करियर की भी हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन गई है.

सैयारा ने कितने कमाए?

सैयारा की बात करें तो इस फिल्म को भारत में काफी अच्छी शुरुआत मिली. फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ रुपए का रहा. मगर रविवार के दिन तो फिल्म का कलेक्शन अलग ही लेवल पर चला गया. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अगर विकी कौशल की छावा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी दूसरी फिल्म ऐसा नहीं कर सकी है. अब फिल्म तेजी से 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले वक्त में ये साल 2025 की बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी.

8 फिल्मों को चटाई धूल

दरअसल साल 2025 में कई सारी फिल्में बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं. साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में आई हैं. कुछ फिल्में पहले से ही सिनेमाघरों में लगी हुई हैं जो अभी भी जरा-जरा कर के अपने कलेक्शन को आगे बढ़ा रही हैं. लेकिन इन सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर होने के बाद भी सैयारा ने जो सनसनी बॉक्स ऑफिस पर मचाई है वो काफी रोचक है.

आमिर खान की सितारे जमीन पर, काजोल की फिल्म मां, अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट, सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय अभी बॉक्स ऑफिस पर हैं. इसके अलावा साउथ की भी 1-2 फिल्में रिलीज हुई हैं. वहीं अभी भी हॉलीवुड की तीन फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई हैं जिसमें सुपरमैन, एफ 1 और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का नाम शामिल है. मगर इन सबसे बावजूद भी सैयारा का कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है और ऊंचाइयां छू रहा है. आगे आने वाले वक्त में जब और फिल्में आएंगी तो ये जंग और भी रोचक होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…| आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को मैच हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ऑस्ट्रेलिया … – भारत संपर्क| सोशल मीडिया यूज करने से पहले बतानी होगी उम्र! नया कानून लागू, टेक कंपनियां नाराज – भारत संपर्क| इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…