Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क

0
Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क
Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी 'सैयारा' को बड़ा झटका! 'महावतार नरसिम्हा' ने अहान पांडे की कर दी छुट्टी! छापे इतने करोड़

सैयारा को कितना पीछे छोड़ा?

बॉक्स ऑफिस की जंग जितनी दिलचस्प होगी, अगस्त वाली फिल्मों के लिए मुश्किलें बढ़ती जाएंगी. यूं तो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ की टक्कर देखने को मिल रही है. पर अहान पांडे की पिक्चर अपना काम कर चुकी है. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले ही काफी पैसा छाप लिया है. दुनियाभर से 400 करोड़ छाप चुकी अहान पांडे की फिल्म को सबसे बड़ा झटका अब लगा है. 4 करोड़ में बनी एक साउथ की फिल्म ने इस पिक्चर को धूल चटा दी है. छठे दिन में ही इतने करोड़ कमाकर आगे निकल गई है.

यूं तो पिछले हफ्ते एक और बड़े साउथ सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हुई थी. ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के पहले पार्ट को भारत से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. पर जिस फिल्म ने ‘सैयारा’ को पछाड़ा है. उसे लोग क्यों इतना तगड़ा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. आइए बताते हैं. लेकिन सबसे पहले जानिए दोनों फिल्मों की कमाई में कितना अतंर है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’ को पछाड़ा

‘महावतार नरसिम्हा’ के एनिमेशन की खूब तारीफ हो रही है. यही वजह है कि पिक्चर ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. यहां तक कि बुक माय शो पर भी इस फिल्म के ‘सैयारा’ से ज्यादा टिकट बिके थे. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने छठे दिन 7.50 करोड़ का बिजनेस किया है. खास बात यह है कि साउथ की फिल्म होने के बावजूद हिंदी ऑडियंस का इसे प्यार मिला है. बीते दिनों फिल्म ने सिर्फ हिंदी से 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि, कन्नड़ से 14 लाख, तेलुगु से 2 करोड़, तमिल से 5 लाख का बिजनेस हुआ था.

फिल्म ने हिंदी में गाड़े झंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पत्नी का हाथ-पैर तोड़े, लिवर फाड़ा, पेट में पल रही 5 माह की बेटी भी मरी… … – भारत संपर्क| पत्थरबाजी, आगजनी और 24 घायल… कैसे मुजफ्फरपुर के महावीरी झंडा जुलूस में…| Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…| Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क| *जनता के बीच पहुंचकर कलेक्टर रोहित व्यास सुन रहे समस्या, जशपुर में…- भारत संपर्क