32 दिनों में फिल्म पूरी, 21 साल पहले सलमान खान और अक्षय कुमार ने जब किया कमाल,… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार और सलमान खान
अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों ही बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं. दोनों ही बॉलीवुड मे 34 साल से ज्यादा समय से एक्टिव हैं और अब तक उनका जलवा जारी है. सलमान और अक्षय स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं. दोनों साल 2014 की फिल्म ‘फगली’ में साथ में डांस करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा दोनों को साथ में साल 2006 की फिल्म ‘जान-ए-मन’ में भी देखा गया था. वहीं अक्षय और सलमान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ को भला कौन भूल सकता है.
मुझसे शादी करोगी सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों के ही करियर की यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. हालांकि ये फिल्म अक्षय और सलमान ने बहुत जल्दी खत्म कर दी थी. इसकी शूटिंग में करीब एक महीन का समय लगा था.
32 दिन में हो गई थी शूटिंग
मुझसे शादी करोगी साल 2004 में रिलीज हुई थी. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अक्षय और सलमान खान के साथ ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. इस तिकड़ी ने फैंस का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. पिक्चर का हिस्सा अमरीश पुरी, राजपाल यादव, सुप्रिया कार्निक, सतीश शाह और कादर खान जैसे कलाकार भी थे.
एक बार अक्षय कुमार, कटरीना कैफ के साथ सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने इस पिक्चर को लेकर बात की थी. उन्होंने पहले बताया था कि वो और सलमान फिल्म के लिए किस शेड्यूल में काम करते थे. इसके आगे खिलाड़ी कुमार ने कहा था, ”आप लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मुझसे शादी करोगी हमने 32 दिनों के अंदर खत्म कर दी थी.”
शानदार हुई थी कमाई
मुझसे शादी करोगी के जरिए सलमान और अक्षय ने पहली बार साथ में काम किया था और पहली बार में ही इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कमाई ने भी ये साबित कर दिया था. मुझसे शादी करोगी लगभग 21 साल पहले 30 जुलाई 2004 को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और इसने भारत में 29 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 56 करोड़ रुपये हुई थी और फिल्म हिट साबित हुई.