Salman Khan And Shah Rukh Khan: सलमान खान और शाहरुख खान में सबसे बड़ा अंतर क्या… – भारत संपर्क

0
Salman Khan And Shah Rukh Khan: सलमान खान और शाहरुख खान में सबसे बड़ा अंतर क्या… – भारत संपर्क
Salman Khan And Shah Rukh Khan: सलमान खान और शाहरुख खान में सबसे बड़ा अंतर क्या है?

सलमान खान और शाहरुख खान

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही अपने-अपने काम में काफी माहिर हैं. दोनों को ही हिट की गारंटी माना जाता है. फिल्में बस इन सुपरस्टार्स के नाम से चल जाती हैं. सलमान की फिल्में तो फ्लॉप होकर भी 100 करोड़ आसानी से कमा जाती हैं. शाहरुख और सलमान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए बेहद खास होता है. ये दोनों जब-जब साथ आते हैं धमाल ही मचाते हैं. हाल ही में मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने दोनों के काम करने के स्टाइल को लेकर बात की.

साल 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख-सलमान के साथ जॉनी लीवर भी नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी ने फिल्म करण अर्जुन के सेट के पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के काम करने के स्टाइल में एक बड़ा अंतर भी बताया. जॉनी की मानें तो सलमान खान अपने काम को आराम से करना पसंद करते हैं. उनका स्वभाव सेट पर काफी शांत रहता है.

जॉनी ने सलमान खान के बर्ताव की तारीफ करते कहा कि एक्टर वह ज्यादा तनाव नहीं लेते हैं और अपने काम की तरफ वह हल्का अप्रोच रखते हैं. वहीं, शाहरुख खान के काम करने का स्टाइल सलमान खान से काफी अलग है. जॉनी ने बताया कि शाहरुख अपने काम को गहराई से समझते हैं और काफी डेडीकेटिव रहते हैं. वह अपने किरदार में की गहराऊ में डूब जाते हैं, वह उसकी डिटेल्स को भी काफी गहराई से समझते हैं और किरदार को लेकर काफी डिस्कस भी करते हैं. उनकी इतनी मेहनत स्क्रीन पर साफ नजर आती है.

ये भी पढ़ें

जॉनी लीवर के मुताबिक वह सभी फिल्म सेट पर काफी मजे करते थे. लेकिन सलमान आराम करते और अपनी ही दुनिया में खोए रहते थे. उन्होंने काम को लेकर कभी ज्यादा स्ट्रैस नहीं लिया. बता दें, करण अर्जुन को सभी ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में सलमान-शाहरुख पहली बार साथ नजर आए थे. दोनों की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क