Salman Khan Childhood Memory: बचपन में कैसे थे सलमान खान? मां से पड़ती थी खूब मार – भारत संपर्क


मां के साथ सलमान खान
Salman Khan Childhood Memory: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपने परिवार के बेहद करीब हैं. अपनी बहनों और भाईयों के अलावा वो अपने माता-पिता के भी काफी क्लोज हैं. सलमान अपने पिता और मशहूर राइटर सलीम खान का काफी सम्मान करते हैं और उनसे काफी डरते भी हैं. जबकि सलमान के दिल में अपनी मां सलमा खान के लिए भी बेहद प्यार है. सलमान अपनी मां के लाडले हैं. लेकिन, बचपन में शरारत और मस्ती करने पर अभिनेता को मां से खूब मार पड़ती थी.
हर बच्चे की तरह सलमान खान भी बचपन में काफी शरारती रहे हैं. लेकिन, अपने दोनों छोटे भाईयों अरबाज और सोहेल की तुलना में उनकी शरारत कम होती थी. एक इंटरव्यू के दौरान तो सलमान ने खुद को सीधा सादा बताया था और अपने दोनों छोटे भाईयों को शैतान बताया था.
सलमान ने खुद को बताया था सीधा-सादा
सलमान अपने पांचों भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. सलीम और सलमा की सलमान पहली संतान हैं. सलमान बड़े थे तो इसलिए उनके छोटे भाई बचपन में शरारत करते थे तो सबसे पहले उनकी मां सलमा खान, सलमान को ही पकड़ती थीं. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं सीधा-सादा था और अरबाज-सोहेल शैतानी करते थे. जब हमारी तरफ से कोई शरारत होती थी तो दोनों भाग जाते थे और मैं पकड़ा जाता था.
मां से पड़ती थी मार
बचपन में सलमान खान को मां से काफी मार भी खानी पड़ी है. उन्होंने बताया था कि मस्ती करने के बाद मार खाने के लिए आखिरी में वो ही पकड़े जाते थे. अभिनेता ने कहा था, ”उसके बाद हमारी जो धुलाई होती थी, मार पड़ती थी, वो मुझे आज भी याद है. मां की मार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन पिता की डांट ही काफी थी.”