Salman Khan Movie: जब 17 साल की लड़की के साथ 53 साल के सलमान खान ने किया रोमांस,… – भारत संपर्क


सई मांजरेकर और सलमान खान
Salman Khan Movie: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान ने अपने 37 साल के करियर में अब तक कई फिल्मों में काम किया है और इन 37 सालों में अभिनेता कई एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ चुके हैं. उनकी फिल्मों के जरिए कई एक्ट्रेसेस ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज भी किया है. सलमान ने खुद से उम्र में कई साल छोटी एक्ट्रेसेस संग भी रोमांस किया है. हालांकि एक एक्ट्रेस तो उनसे उम्र में 37 साल छोटी रही हैं.
सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ में 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना संग रोमांस किया था. जबकि इससे 6 साल पहले अभिनेता 37 साल छोटी सई मांजरेकर संग भी रोमांस करते हुए नजर आए थे. दोनों को फिल्म ‘दबंग 3’ में साथ में देखा गया था. इस पिक्चर ने टिकट खिड़की पर शानदार कमाई की थी.
53 की उम्र में सलमान ने 17 की सई संग किया था रोमांस
दबंग 3, दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया था. अभी सलमान 59 साल के हैं, जबकि इस फिल्म के वक्त वो 53 साल के थे. वहीं सई अभी 23 साल की हैं. जबकि दबंग 3 की रिलीज के समय उनकी उम्र 17 साल थी. सई, मशहूर एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं.

सलमान खान, सई मांजरेकर और महेश मांजरेकर
सई ने सलमान की फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. फिल्म में उन्होंने खुशी नाम का किरदार निभाया था. पिक्चर में सलमान की जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनी थी, हालांकि जब एक्टर फ्लैशबैक के कुछ किस्से सुनाते हैं, तब वो सई के साथ नजर आते हैं. फ्लैशबैक में जिस लड़की से उनका अफेयर रहता है वो सई मांजरेकर ही होती हैं. दोनों पर फिल्म में रोमांटिक सीन भी फिल्माया गया था. 37 साल के एज गैप को लेकर दोनों को लोगों ने ट्रोल भी किया था.
हिट साबित हुई थी दबंग 3
दबंग सीरीज की पहले की दोनों फिल्मों की तरह दबंग 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. सलमान, सोनाक्षी और सई के अलावा फिल्म में साउथ एक्टर सुदीप किच्चा भी लीड रोल में थे. उन्होंने विलेन बाली सिंह का किरदार निभाया था. 90 करोड़ में बनी फिल्म ने भारत में 151 करोड़ रुपये का कारोबायर किया था. वहीं इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 218 करोड़ रुपये हुई थी