नहीं मानती कि ‘स्टार किड’ के टैग से मेरा कुछ नुकसान हुआ: सलमान खान की भांजी |… – भारत संपर्क


ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी अलीजेह की फिल्म ‘फर्रे’Image Credit source: सोशल मीडिया
फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली अलीजेह अग्निहोत्री का पूरा ‘खान’दान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. उनके पिता अतुल अग्निहोत्री एक मशहूर एक्टर रहे हैं. उनकी मां अलवीरा कई बड़ी फिल्मों में बतौर फैशन डिजाइनर काम कर चुकी हैं. ‘सुपरस्टार’ सलमान खान के साथ अरबाज खान और सोहेल खान उनके मामू हैं. तो लेजेंडरी राइटर सलीम खान अलीजेह के नाना हैं. जाहिर सी बात है, ‘खान’दान की लाडली बेटी अलीजेह अग्निहोत्री ने ‘स्टार किड’ के टैग के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है. लेकिन अलीजेह नहीं मानती कि ‘स्टार किड’ का लेबल लगने से उनका कोई नुकसान हुआ है.
टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में अलीजेह ने बताया,”मुझे ये कहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता कि ‘स्टार किड’ का टैग लगने से मेरा कुछ नुकसान हुआ है या फिर मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कई चैलेंजेस का सामना किया है. क्योंकि मेरे साथ वो कभी नहीं हुआ है. मेरे करियर की शुरुआत से ही मुझे बड़ा सपोर्ट मिला है. मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था. मैं हमेशा इस बात की एहसानमंद रहूंगी कि मुझे ये मौका मिला. साथ ही मुझे ये भी पता है कि मैं बहुत लकी हूं. और इसलिए मुझे ये कहना कभी अच्छा नहीं लगता कि मेरा ये स्ट्रगल रहा है या मैंने कई मुश्किलों का सामना किया है. मेरा यहां तक पहुंचने का सफर बहुत ही शानदार था. और मैं खुश हूं कि मैंने ‘फर्रे’ जैसी अच्छी फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया.”
जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘फर्रे’
Ye students aa rahe hain poori tayaari ke saath! You know what I mean?
Find out in #Farrey from 5th April, only on #ZEE5#FarreyOnZEE5 #SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta #ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuhiBabbarSoni #NaveenYerneni @atulreellife @nikhilnamit pic.twitter.com/ayIJHYMSTl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 29, 2024
क्रिएटिव फील्ड में जाना चाहतीं थीं अलीजेह
अलीजेह ने आगे कहा कि उन्हें बचपन से पता था कि वो क्रिएटिव फील्ड में जाएंगी. लेकिन उन्हें एक्टर बनना है ये उन्होंने तय नहीं किया था. ‘फर्रे’ एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे फोटोग्राफी और कैमरा स्किल में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है. इसलिए शुरुआत में मुझे लगा कि मैं डायरेक्टर बनूंगी या फिर प्रोडक्शन में जाऊंगी. जब मैं कॉलेज में थी तब मैंने दो-तीन वर्कशॉप भी किए थे. साथ ही मुझे परफॉर्मिंग आर्ट्स में भी दिलचस्पी थी. मेरी दो-तीन टीचर ने मेरी हौसलाअफजाई करते हुए कहा था कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. और मुझे खुद को ये मौका देना चाहिए.”
शुरुआत में लगता था डर
अपने डर के बारे में बात करते हुए अलीजेह बोली, “दरअसल मैं प्रेशर से डरती थी. क्योंकि मुझे लगता था कि मुझसे लोगों को उम्मीदें होंगी. जाहिर सी बात है उसके पीछे एक वजह है और लोगों का मुझसे उम्मीद करना बनता भी है. मुझे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना था और इसलिए मैंने फैसला लिया था कि पहले मैं पूरी मेहनत करुंगी. और फिर अपना डेब्यू करुंगी.”