सलमान शाहरुख हट गए थे पीछे, जब अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही देने प्रीति जिंटा ने… – भारत संपर्क

0
सलमान शाहरुख हट गए थे पीछे, जब अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही देने प्रीति जिंटा ने… – भारत संपर्क
सलमान-शाहरुख हट गए थे पीछे, जब अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही देने प्रीति जिंटा ने बढ़ाया था कदम

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा का नाम 90 के दशक की टॉप हिरोइनों में शुमार है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती से भी लाखों लोगों को दीवाना बनाया है. अब भले ही एक्ट्रेस सिनेमा से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने चारों खान के साथ रोमांस किया है. सलमान और शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. आपने एक्ट्रेस से जुड़े तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जो उनकी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के दौरान का है.

दरअसल, ये मामला तब का है जब प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बड़ा कदम उठाया था. फिल्म की लीड कास्ट में रानी मुखर्जी, सलमान खान और प्रीति जिंटा थे. अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को नाजिम रिजवी प्रोड्यूस कर रहे थे. वहीं, इसके डिस्ट्रीब्यूटर थे भरत शाह. 13 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब ये बात सामने आई कि इसे बनाने में अंडरवर्ल्ड के पैसे लगे हैं.

अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे नाजिम रिजवी और भरत शाह के तार

फिल्म को लेकर भयंकर बवाल काटा गया. फिल्म के प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी और भरत शाह के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ने की खबर आग की तरह फैल गई. ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह का हीरे का व्यापार था. इसी वजह से उनका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के साथ बताया गया. मामला इतना बढ़ गया कि ये कोर्ट तक जा पहुंचा. पूछताछ में जब सवाल किया गया कि क्या फिल्म के लिए अंडरवर्ल्ड छोटा शकील ने सच में पैसे लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर महेश मांजरेकर ने गवाही देने से साफ मना कर दिया था. लेकिन, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने हिम्मत दिखाई और गवाही देने के लिए राजी हो गईं. उस वक्त प्रीति की उम्र 27 साल थी.

ये भी पढ़ें

प्रीति ने दी थी अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही

प्रीति जिंटा ने वो कर दिखाया जो उस समय के सुपरस्टार्स भी नहीं कर पाए. एक्ट्रेस ने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही दे डाली और भरत शाह को गिरफ्तार करवा दिया. उस वक्त प्रीति को अंडरवर्ल्ड की ओर से फोन आ रहे थे. इसका जिक्र भी एक्ट्रेस ने बिना डरे कोर्ट में किया था. प्रीति के इस कदम की वजह से नाजिम रिजवी और भरत शाह को दोषी पाया गया और उन्हें सजा हुई. एक्ट्रेस की बहादुरी को देखते हुए उन्हें गॉडफ्रे माइंड ऑफ स्टील का अवॉर्ड भी मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क