Salwar Suit Design: टेलर से सिलवाएं एक्ट्रेसेस जैसे ये सूट, 7000 का सूट 700 में…


टेलर से सिलवाएं एक्ट्रेसेस जैसे ये सूटImage Credit source: Instagram
हर लड़की को सूट पहनना बेहद पसंद होता है, आजकल तो इसकी इतनी वैरायटी और डिजाइन मार्केट में मिल जाते हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं. फेस्टिवल या शादी का सीजन आते ही लड़कियां स्टाइलिश इंडियन वियर के तलाश में जुट जाती हैं. वहीं कुछ लड़कियां कम बजट के अंदर सेलिब्रिटी लुक पाना चाहती है. अगर आप भी इस वेडिंग या फेस्टिव सीजन अपने देसी लुक में सेलिब्रिटी टच एड करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए आइडियाज अपना सकती हैं.
दरअसल, लड़कियां अक्सर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जिससे किसी भी पार्टी या फंक्शन में सबका ध्यान बस उनकी तरफ ही रहे. यहां हम आपको बॉलीवुड हसीनाओं के ऐेसे सूट डिजाइन बताने जा रहे हैं जिसे आसानी से कम बजट में आप अपने टेलर से बनवा सकती हैं.
अनारकली सूट
प्लाजो सेट, शरारा और पैंट सेट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आप अपने टेलर से अनारकली सूट बनवा सकती हैं. इस तरह के सूट आपको न सिर्फ देसी ट्रेडिशनल लुक देंगे बल्कि ये आपको हर महफिल में तारीफ ही तारीफ दिलवाएंगे. ऐसे सूट के लिए आप हेवी वर्क वाला फैब्रिक चुन सकती हैं. हेवी वर्क के साथ ये सूट ज्यादा अच्छे लगते हैं. बॉलीवुड हसीनाओं के बीच अनारकली सूट हमेशा पॉपुलर रहा है.
चूड़ीदार सलवार सूट
चूड़ीदार सलवार सूट के लिए हेवी फैब्रिक चुनना बेस्ट ऑप्शन रहेगा. देसी लुक में ये एवरग्रीन स्टाइल है, इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है. बॉलीवुड हसीनाओं के डिजाइनर देसी लुक्स को आप आसानी से टेलर से बनवा सकती हैं और इन्हें बनाने में भी कम समय लगता है. आप चाहें तो सिर्फ अनारकली कुर्ता बनवाकर इसके साथ मैचिंग कलर का चूड़ीदार बाजार से भी खरीद सकती हैं.
कुर्ता पैंट सेट
अपने पसंदीदा रंग और फैब्रिक से आप जैसा चाहें वैसा कुर्ता पैंट सेट बनवा सकती हैं. ये दिखने में फैशनेबल तो होते ही हैं साथ ही कंफर्टेबल भी होते हैं. इस तरह के सूट को आप पूरे दिन आराम से पहनकर रह सकती हैं. ऑफिस लुक हो या फिर लंबा ट्रैवल हर ओकेशन के लिए ये सूट परफेक्ट रहेंगे.