Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क


संजय दत्त
Sanjay Dutt Disaster Film: बॉलीवुड में संजय दत्त ने वो ही मुकाम हासिल किया है जो उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस को नसीब हुआ था. अपने पैरेंट्स की तरह ही संजू बाबा बॉलीवुड में नाम कमाने में कामयाब हुए. उन्होंने 22 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख दिए थे और वो फिल्मी दुनिया में 44 सालों से काम कर रहे हैं. उनके खाते में कई शानदार फिल्में हैं तो कई डिजास्टर फिल्में भी आईं. संजू की एक पिक्चर ऐसी भी रही जो अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई थी.
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में संजय दत्त ने अपने पिता की साल 1971 की फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में काम किया था. जबकि बतौर लीड एक्टर उनकी शुरुआत साल 1981 की फिल्म ‘रॉकी’ से हुई थी. पहली ही फिल्म से संजू बॉलीवुड में छा गए थे. 80 और 90 के दशक में बड़े पर्दे पर कई बेहतरीन फिल्में देकर वो सुपरस्टार भी कहलाए. हालांकि सपोर्टिंग रोल करते हुए उनकी कई फिल्में बुरी तरह पिटी हैं.
6 साल पहले आई थी ये डिजास्टर फिल्म
संजय दत्त की जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी थी उसका नाम है ‘पानीपत’. पानीपत 6 साल पहले साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें संजू बाबा ने अहमद शाह अब्दाली नाम का किरदार निभाया था. फिल्म का हिस्सा अर्जुन कपूर, कृति सेनन, जीनत अमान, सुहासिनी मूल और मोहनीश बहल भी भी थे. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर 18वीं शताब्दी पर बेस्ड थी. हालांकि फैंस को वॉर ड्रामा फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.
आधा बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
जहां आशुतोष गोवारिकर ने इस पिक्चर का डायरेक्शन किया था, तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलतकर ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था. इस पर मेकर्स ने 80 करोड़ रुपये की तगड़ी रकम खर्च की थी और उम्मीद थी अच्छा खासा पैसे कमाने की. हालांकि मेकर्स का ये ख्वाब धरा का धरा रह गया. ओपनिंग डे पर ही पानीपत का दम निकल गया. इसने पहले दिन भारत में सिर्फ 4.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद भी हालात ऐसे ही रहे. फिल्म भारत में सिर्फ 33.87 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी.