Sarangarh News: 2 भालुओं ने ग्रामीण पर किया हमला…गंभीर रूप से…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: 2 भालुओं ने ग्रामीण पर किया हमला…गंभीर रूप से…- भारत संपर्क

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 2 भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। रिकोटार गांव के रहने वाले जीवनलाल यादव (47) अपने साथियों के साथ बिलाईगढ़ वन मंडल क्षेत्र में लकड़ी बीनने गए थे। भालुओं के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने घायल जीवनलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

परिजनों को दी गई सहायता राशि

वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। वन मंडल बिलाईगढ़ के रेंजर मोहम्मद आसिफ खान ने घायल जीवनलाल के परिजनों को सहायता राशि दी है। अधिकारी ने परिजनों आश्वसान भी दिया है कि इलाज में जो भी खर्च होगा, नियम के अनुसार वह राशि भी प्रदान की जाएगी।

आसपास के गांव में कराई जा रही मुनादी

बिलाईगढ़ वन मंडल के अधिकारी मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव में मुनादी कराई गई है। सभी को जंगल नहीं जाने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि दो भालुओं के साथ उनके बच्चे भी वहां हो सकते हैं। जिस वजह से भालू आक्रामक हो जाते हैं। इसलिए भालुओं से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

Previous articleCG News: पुलिस की बाइक चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक…18 आरोपियों और 4 नाबालिक गिरफ्तार…21 बाइक बरामद 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क