Sarangarh News: कलेक्टर धर्मेश साहू ने की मतदान दलों के रवानगी…- भारत संपर्क
 
                
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 06 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान के साथ मतदान दलों के रवानगी के पूर्व सामग्री वितरण व्यवस्था से जुड़े मतदान दल, उदघोषणा मंच, वितरण केन्द्र, रिजर्व टीम सहित निर्वाचन के पूरे व्यवस्था का जायजा लेकर मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सामान्य प्रेक्षक सहित कलेक्टर एवं एआरओ व्यवस्था के लिए मौजूद
रायगढ़ लोकसभा सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ. अंशज सिंह, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सारंगढ़ वासु जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित सशस्त्र सीमा बल कंपनी के प्रभारी के साथ निर्वाचन कार्यालय परिसर में वितरण व्यवस्था के दौरान चर्चा करते हुए मौजूद हैं।



 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        