Sarangarh News: जुआ खेलते हुए चार जुआरी गिरफ्तार, नगदी बरामद- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: जुआ खेलते हुए चार जुआरी गिरफ्तार, नगदी बरामद- भारत संपर्क

सारंगढ। पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा/जुआ एवं अपराध में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआ / सट्टा पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर निम्न कार्य वाही की गई। कि 11 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिला कि बिरसिंगडीह के पठार मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल पहुंचकर घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले जुआड़ियो (1) संजय चैहान पिता कहरू चैहान उम्र 29 वर्ष निवासी मुडपार छोटे थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ (2) खेल प्रसाद मिरी पिता समारू मिरी उम्र 29 वर्ष (3) तिजेराम कोशले पिता लक्ष्मण कोशले उम्र 31 वर्ष (4) महेश कोशले पिता भारत कोशले उम्र 26 वर्ष साकिनान भंवरपुर थाना सिटी कोतवाली सांरगढ जिला सांरगढ-बिलाईगढ (छ.ग.) को पकड़ा गया उक्त जुआड़ियो कब्जे से कुल नगदी रकम 53450/रू व 52 पत्ती ताश एंव प्लासटीक झिल्ली को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्यवाही की गई।

 

Previous articleCG News: केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा
Next articleCG News: होटल में सजी थी जुआरियों की महफिल… पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार…4 लाख 20 हजार रुपए जुआरियों के जप्त
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क