Sarangarh News: कलयुगी पिता ने पुत्र को टंगिया मारकर उतारा मौत के…- भारत संपर्क


सारंगढ़। सारंगढ़ के सरिया थाना अंतर्गत लुकापारा मे कलयुगी पिता ने पुत्र को टंगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया।हत्या के आरोपी को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू सा लुकापारा थाना सरिया ने आज 25 जून को थाना सरिया उपस्थित आकर बताया कि मेरे भतीजा फणीन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष को उसके पिता जटाधारी ने कुल्हाड़ी से गले में वार करके भतीजा फणीन्द्र की हत्या कर दी है की प्रार्थी की सूचना पर अप क्र 99/24 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी जटाधारी साहू पिता सुदर्शन साहू उम्र 53 वर्ष सा लुकापारा थाना सरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पपर उसने बताया कि उसका लड़का मृतक फणीन्द्र शराबी प्रवृत्ति का था तथा आये दिन शराब पीकर पूरे परिवार को गाली गलौच,लड़ाई झगड़ा करते रहता था समझाने पर भी नही मानता था।कल 24 जून को शाम 06/00 बजे शराब पीकर पूरे परिवार को गाली गलौच कर रहा था l उसे समझाने पर वह घर से बाहर चला गया l रात में 12/00 बजे आकर फिर से घर वालों से लड़ाई झगड़ा करने लगा। फणीन्द्र द्वारा लड़ाई झगड़ा करने के बाद बरामदे में सो जाने के बाद वह गुस्से मे आकर 2:30 बजे घर में रखे कुल्हाड़ी से फणींद्र के गले में कई बार वार कर उसकी हत्या कर दिया l
आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा हैl