Sarangarh news: रेत के अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रेक्टर को खनिज टीम…- भारत संपर्क


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जून 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश और खनि अधिकारी श्री हीरादास भारद्वाज मार्गदर्शन में खनिज जांच टीम ने सारंगढ़ क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेत के अवैध परिवहन में शामिल 03 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना सरसीवा के सुपुर्दगी में दिया गया। आगे की कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत किया जाएगा। साथ ही खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर श्री साहू के निर्देश पर किया जाएगा। खनिज टीम में दीपक पटेल, अनुराग नंद लक्ष्मी नारायण घृतलहरे शामिल थे।