Sarangarh News: पुलिस, एंबुलेंस, सरकारी गाड़ियों का भी जांच करें…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: पुलिस, एंबुलेंस, सरकारी गाड़ियों का भी जांच करें…- भारत संपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने एसएसटी, एफएसटी और वीएसटी टीम को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि 12 अप्रैल 2024 से जिले में स्थैतिक निगरानी दल (एससटी) और वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) की ड्यूटी प्रारंभ होगा।इस टीम का मुख्य कार्य सभी वाहनों को चेक करना है कि गाड़ी में जो सामग्री है, वो चुनाव से संबंधित है या नहीं। सामग्री का विधिवत तरीके से बिल होना चाहिए। कलेक्टर साहू ने जिले के नागरिकों को अपील किया है कि किसी भी नगदी, सामग्री, साडी या अन्य वस्त्र, जेवर आदि को शादी विवाह या अन्य किसी कारणवश कम या ज्यादा मात्रा में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहे हैं तो उससे संबंधित दुकान का बिल आदि गाड़ी में सवार व्यक्ति के पास होना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि जांच के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी सभ्य तरीके से बात करें। संबंधित को बताएं कि यह चुनाव के दौरान का अनिवार्य चेकिंग है। चेकिंग के दौरान वीडियो रिकार्ड किया जाना है। चेक करने से पहले अधिकारी को अपना नाम वीडियो रिकार्ड में बताना होगा। इसी प्रकार कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी वीडियोग्राफर को कहा कि यह विशेष ध्यान रखे कि वीडियोग्राफी के दिनांक और समय सेट होना चाहिए। अपने ड्यूटी के पूर्व सभी बैटरी चार्ज होना चाहिए। स्टोरेज चिप, बैटरी आदि अपने पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, एंबुलेंस, सरकारी गाड़ियों का भी जांच करें। आप सभी के लिए गर्व की बात है कि आप लोकसभा चुनाव में अपना भागीदारी दे रहे हैं। मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी और डीआईओ आशीष वर्मा ने सीजर के दौरान प्राप्त सीज को ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम)एप में एंट्री करने के लिए कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अनिकेत साहू, एएसपी चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी  चंद्रपाल सिंह ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, डीआईओ आशीष वर्मा उपस्थित थे।

Previous articleRaigarh News: हत्या और लूट का 14 साल से फरार चल रहा आरोपी पूंजीपथरा पुलिस की गिरफ्त में
Next articleSarangarh News: लोकसभा निर्वाचन के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित 160 अधिकारियो कर्मचारियों को नोटिस जारी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल तय, ये टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर – भारत संपर्क| 10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क| बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 29 मई को होगा- भारत संपर्क| IIT Delhi इसी सत्र से लागू करेगा नया पाठयक्रम, बीटेक में अनिवार्य होगी एआई की…| मुख्यमंत्री ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी- भारत संपर्क