Sarangarh News: सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख से अधिक के 11 किलो गांजा जब्त,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

सारंगढ़: सारंगढ़ पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 किलो 655 ग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में गांजा परिवहन करने वाले दो और गांजा खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹2,16,000 है, जिसमें गांजा, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। दिनांक 04.08.2025 को थाना सरिया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िशा से टीवीएस स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर, पुलिस ने ग्राम खैरगढ़ी, नाला पुल के पास मेन रोड पर घेराबंदी की। वहां स्कूटी पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर, उनकी स्कूटी में एक सफेद बोरी में रखा हुआ 11 किलो 655 ग्राम गांजा मिला। इसके बाद, पुलिस ने गांजा और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी व दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे राकेश साहू उर्फ राहुल को गांजा बेचने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने राकेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि वह लगातार इन आरोपियों से गांजा खरीदता था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
डिगंबर उर्फ देव सिदार (गांजा परिवहनकर्ता)
शुभम बरेठ (गांजा परिवहनकर्ता)
राकेश साहू उर्फ राहुल (गांजा खरीददार)
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 175/25, धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, सत्यम मंडलोई और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।