Sarangarh News: एसडीएम वासु जैन ने किया औचक निरीक्षण…बरमकेला…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: एसडीएम वासु जैन ने किया औचक निरीक्षण…बरमकेला…- भारत संपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मार्च 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन ने बरमकेला के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जैन ने पाया कि बच्चों द्वारा सामूहिक नकल किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा केंद्राध्यक्ष से इस संबंध स्पष्टीकरण पूछा गया तो सटीक जवाब नहीं दिया गया। एसडीएम ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि निरीक्षण के दौरान 35 ऐसे नकल मेरे द्वारा (एसडीएम) बच्चों से प्राप्त किए गए नकल के लगभग सभी पर्चीयां एक समान थे। साथ ही एक हेडफोन बरामद किए गए, जिससे यह प्रतीत होता है कि केंद्राध्यक्ष इस कृत्य में शामिल थे। ऐसी स्थिति में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई और परीक्षा को खारिज करने के लिए एसडीएम ने अनुशंसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क