Sarangarh News: शिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी, 5 लाख के जेवरात और दस्तावेज गायब – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
Sarangarh News: शिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी, 5 लाख के जेवरात और दस्तावेज गायब – भारत संपर्क न्यूज़ …

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ क्षेत्र के बंदारी में एक शिक्षक दंपत्ति के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बैडरूम में रखी आलमारी से करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड पार कर दिए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूचना मिलते ही भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर मालिक पति-पत्नी, दोनों शिक्षक हैं और प्रतिदिन की तरह सुबह 10 बजे स्कूल गए थे। जब वे शाम 4 बजे घर लौटे, तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और आलमारी से जेवरात और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

CG IPS Transfer: मुंगेली क़े एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल हटाए गए, भोजराज पटेल होंगे नए कप्तान
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UIDAI से कनेक्ट हुई एलन मस्क की स्टारलिंक, बिना आधार के नहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदे के प्रपोज करते ही फटा ज्वालामुखी, देखने लायक था ये कुदरती नजारा| *ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क