Sarangarh News: हिन्दू नववर्ष और नवरात्र पर मतदान ‘‘कलश यात्रा’’…- भारत संपर्क

0
Sarangarh News: हिन्दू नववर्ष और नवरात्र पर मतदान ‘‘कलश यात्रा’’…- भारत संपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अप्रैल 2024।हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन के विशेष मंगल बेला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  धर्मेश कुमार साहू और नोडल अधिकारी स्वीप सह परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बरमकेला के सभी ग्राम पंचायतों में वृहद रूप से गांव-गांव में धार्मिक पर्व के रूप में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

भारत गांवों में बसता है, वाक्य को चरितार्थ करते हुए ग्रामीणों ने भारत के लोकतंत्र के पर्व देश के गर्व को धार्मिक रंग में ‘‘कलश यात्रा’’ के रूप में ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। बरमकेला ब्लॉक के इस वृहद आयोजन में सभी किशोर, युवा, बुजुर्ग महिला पुरूषों ने सहयोग प्रदान किया, जिसमें लगभग 5000 से अधिक लोग शामिल हुए और मतदान करने हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रंगोली, कलश सजाना, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं धार्मिक पर्व पर जिस प्रकार से कलश यात्रा में वस्त्र, श्रृंगार के साथ कलश का धारण करती हैं, ठीक वैसे ही इस मतदाता जागरूकता अभियान के कलश यात्रा में वस्त्र, श्रृंगार के साथ कलश का धारण की थीं। इससे समूचा बरमकेला ब्लॉक मतदान के कलश यात्रा से सराबोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क