*स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच और उपसरपंच ने तिरंगा फहराया, स्वतंत्रता दिवस की…- भारत संपर्क

जशपुरनगर । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महुआ सरपंच रजनी उरांव, उपसरपंच आशुतोष राय ने महुआ पंचायत भवन, मिडिल स्कूल, एवं उपस्वास्थ्य केंद्र महुआ में तिंरगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर मौजूद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।ध्वजारोहण के उपरांत प्रभात फेरी निकाली गई। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी में भाग लिया।इस मौके पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को आशुतोष राय ने पुरुस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया ।