सर्वमंगला कनबेरी मार्ग बना हादसे का स्पॉट, मार्ग पर लगातार…- भारत संपर्क

0

सर्वमंगला कनबेरी मार्ग बना हादसे का स्पॉट, मार्ग पर लगातार हो रहे हैं हादसे

कोरबा । धूल डस्ट, अंधेरा और रफ्तार हर दिन सड़क हादसों की वजह बन रहा है। आप नियंत्रण में है तो सामने वाला अनियंत्रित है, दोनो नियंत्रित है तो व्यवस्था अनियंत्रित हैं। जिस वजह से हादसे हो रहे हैं। बात करें सर्वमंगला कनबेरी मार्ग की तो यहां बीते कुछ दिनों में एक ही स्थान पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। इसी मार्ग पर जहां बीते 18 मार्च को एसईसीएल कर्मी की मौत हुई थी, वहीं बीते शनिवार 30 मार्च को एक कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी हादसे के वक्त उसी स्थान पर ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दी थी। अगले दिन 31 मार्च रविवार की सुबह इसी मार्ग पर एक कार को अज्ञात ट्रेलर ने ठोकर मार दी, जिससे वह खाई में जा गिरा था। अब बीते 2अप्रैल की देर रात तकरीबन 11 बजे हादसों से बचने आम लोगों द्वारा सड़क पर रखे गए विशाल टायर से एक बाइक सवार की टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क पर औंधे मुंह जा गिरा। सुनील गोस्वामी नामक युवक कनबेरी की ओर से गेवरा बस्ती की ओर अपनी बजाज प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी 11बीडी 6367 से जा रहा था। इसी दौरान सोनपुरी पुल के पास सड़क किनारे रखे टायरों से वह टकरा गया। कंक्रीट की सड़क पर गिरने से उसे चेहरे हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी। मौके से गुजर रहें लोगों ने उसे उठाया, उसके मोबाइल के माध्यम से घर वालों से संपर्क किया गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए भेजा गया। आपको बता दें कनबेरी सर्वमंगला मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों की प्रमुख वजह वाहनों की बेहद रफ्तार, कई स्थानों पर भारी धूल वहीं रात के समय स्ट्रीट लाइट का नही होना भी है। इस मार्ग का आसपास के ग्रामीणों के अलावा कुसमुंडा, कोरबा इत्यादि क्षेत्रों में रहने वाले लोग बहुतायात में उपयोग करते हैं। भारी वाहन भी इसी मार्ग से चांपा रायगढ़ और बिलासपुर की ओर चलते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर धूल डस्ट और रात के समय में स्ट्रीट लाइट का ना होना भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क