भादो में लगी सावन की झड़ी, तापमान में गिरावट, न्यूनतम 26…- भारत संपर्क

0

भादो में लगी सावन की झड़ी, तापमान में गिरावट, न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा पारा

कोरबा। जिले में भाद्रपद मास में श्रावण की तरह रिमझिम फुहारें बरसी। पिछले दो दिनों से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं दिन भर आसमान में काले बादल छाये रहे। तापमान में गिरावट आने से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम खुशनुमा हो गया। अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।लगातार हो रही बारिश से गली मोहल्लों में वर्षा के पानी से राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। खेत खलिहानों में खरीफ की फसल भी लगातार हो रही बारिश से अच्छी ग्रोथ कर रही है। भादो माह में सावन की झड़ी लग गई है। शनिवार को पूरे दिन रूक-रूककर जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होती रही। रविवार को भी यह क्रम जारी रहा। बारिश से खेतों में फसलें खिलखिला उठी। जिन्हें देखकर अन्नदाता भी खुश हो उठा। अगस्त माह में मानसून का क्रम टूट गया था। बारिश न होने की वजह से खेतों में फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया था। फसलों में तो कीट लगने शुरु हो गए थे। ऐसे में किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहा था। आसमान में काले बादल छाए और बारिश शुरु हो गई जो पूरी रात रूक-रूककर जारी रहा। बारिश से शहर तरबतर हो गया।
बॉक्स
सिवनी से सुखरीकला मार्ग बंद
शहरी क्षेत्र में बदली के बाद भी सिर्फ बौछार पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। करतला ब्लॉक के अंतिम छोर में बारिश की वजह से सिवनी से सुखरीकला मार्ग बंद हो गया। इस वजह से लोगों को 5 किमी घूमकर जाना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। पाली क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई है। बरपाली तहसील के कई गांव में झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सिवनी से सुखरीकला मार्ग पर जमड़ी नाला पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवाजाही प्रभावित रही। दोपहर से लेकर शाम तक तेज बारिश होती रही। खेतों में भी पानी भरने से काम प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क