*डीपीएस हायर सेकेंडरी एवं डीपीएस प्रायमरी बालाजी में मना शाला प्रवेशोत्सव,…- भारत संपर्क

0
*डीपीएस हायर सेकेंडरी एवं डीपीएस प्रायमरी बालाजी में मना शाला प्रवेशोत्सव,…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। बुधवार 26 जून को स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां समाप्त हो गईं। यहां के डीपीएस हायर सेकेंडरी एवं डीपीएस प्रायमरी बालाजी में विद्यार्थियों के आगमन के साथ ही नवीन शिक्षण सत्र का प्रारंभ हो गया। दोनों स्कूलों में छुट्टियों के बाद प्रथम दिवस विद्यार्थियों का तिलक लगाकर प्रवेश करवाया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से शैक्षिक संवाद कर विद्यार्थियों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते स्कूल सूने पड़े हुए थे, लेकिन प्रवेशोत्सव के साथ एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई। विद्यालय शुरू होने के पहले दिन विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। अब प्रतिदिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिससे चहल-पहल बनी रहेगी।
नए शिक्षा सत्र के पहले दिन प्रवेश उत्सव को लेकर दोनों स्कूलों में तैयारियां की गई थीं। स्कूल को रंग-बिरंगे बैलून से सजाया गया था और बुधवार को शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर, बालिकाओं को कुमकुम की बिंदी लगाकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद वेलकम सॉन्ग हुआ और नियमित प्रेयर के बाद कक्षाओं में पढ़ाई हुई।

*नियमित स्कूल आएं विद्यार्थी*

इस दौरान डीपीएस की एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब छुट्टियां खत्म हो गई हैं, उम्मीद है सभी बच्चों ने इन छुट्टियों में पूरा एंजॉय करते हुए कुछ रचनात्मक कार्य किया होगा। अब विद्यार्थी नियमित स्कूल आएं और अपनी पढ़ाई पर फोकस हो जाएं। वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा ने कहा कि छुट्टियों के बाद अब नियमित कक्षाएं लगेंगी। बच्चे पूरे अनुशासन के साथ अब पढ़ाई और शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा बनें। बच्चों को उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने भी अपने शब्दों से प्रोत्साहित किया।

*एमडी ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना*

स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा और डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने शाला प्रवेशोत्सव पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है की पहले दिन सभी बच्चे स्कूल आने को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। पढ़ाई को लेकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क