घर के बाहर खड़ी स्कूटी में लगा दी आग- भारत संपर्क

0

घर के बाहर खड़ी स्कूटी में लगा दी आग

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्व ने स्कूटी में आग लगा दी। घटना में स्कूटी जलकर खाक हो गई है। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि एक युवती स्कूटी पर सवार होकर भदरापारा चेकपोस्ट में दोस्त के घर गई थी। स्कूटी को दोस्त के घर के बाहर खड़ी की थी। रात लगभग डेढ़ बजे पड़ोसी ने घर का दरवाजा खटाटाया। स्कूटी में आगजनी की जानकारी दी। तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल बाद कैदी ‘आजाद’… 103 साल की उम्र में खुले में सांस ली, क्या था लखन… – भारत संपर्क| बिहार की जंग में छोटे दल क्या करेंगे बड़ा धमाल, खोलेंगे सिर्फ खाता या…| अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| Skin Care Tips : गर्मी में इस हरे पत्ते से निखर जाएगा चेहरा, बस ऐसे करें…| RCB के बॉलर ने दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया, IPL में आने से पहले दी खतरनाक वॉ… – भारत संपर्क