बनारस के गंगा घाट की स्काउटर, गाइडर ने किया सफाई- भारत संपर्क

0
बनारस के गंगा घाट की स्काउटर, गाइडर ने किया सफाई- भारत संपर्क

बनारस में कल भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए 40 स्काउटर, गाइडर द्वारा मां गंगा नदी में दशश्वमेघ घाट, शीतला माता घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट में सेवा कार्य किया गया जहां बोतल,पन्नी,कचरे को नदी से निकाल कर घाटों की सफाई की गई।
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान का नारा देकर लोगो को मां गंगा को पवित्र रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा पांच दिवसीय ट्रैनर मीट वाराणसी के दौरान आज राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 40 स्काउटर-गाइडर द्वारा गंगा घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों व प्रदेश से आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने अपील भी किया गया। इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव के साथ राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय पी एस परिहार,सरिता पांडेय, राज्य संगठन आयुक्त द्वय सी एल चंद्राकर,करुणा मसीह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क