स्क्रैप कारोबारी रवि काना थाईलैंड से गिरफ्तार, ‘राइट हैंड’ काजल झा भी अरेस्… – भारत संपर्क
रवि काना और उसकी महिला साथी काजल झा
कबाड़ी से कारोबारी बना गैंगेस्टर रवि काना गिरफ्तार हो गया है. गैंगेस्टर रवि काना को थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया है. रवि काना के साथ उसकी महिला साथी काजल झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस रवि काना को लेकर काफी समय से थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी. नोएडा पुलिस ने इस बाबत थाईलैंड पुलिस को रवि काना के बारे में काफी जानकारी दी थी ताकि उसके बारे में कुछ पता चल सके. यही नहीं, रवि काना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था.
रवि काना का स्क्रैप कारोबार नोएडा से दुबई तक फैला हुआ है. नोएडा के दादरी से रवि काना ने अपने स्क्रैप के कारोबार को शुरू किया था. पुलिस लंबे समय से रवि काना की तलाश में जुटी हुई थी. रवि काना और उसके तमाम साथियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया था.
12 साल पहले हुआ था रवि काना का स्क्रैप कारोबार
रवि काना ने दादरी में स्क्रैप का कारोबार 12 साल पहले शुरू किया था. रवि काना की पत्नी को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. रवि काना को दबोचने के लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कुर्की की कार्रवाई भी की थी. इसके नोटिस भी यूपी पुलिस ने उसके गांव में चस्पा कर रखी है.
ये भी पढ़ें
इसके पहले पुलिस ने पिछले महीने रवि काना के खास सदस्य तरुण छोंकर को भी गिरफ्तार कर लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस रवि काना को गिरफ्तार करने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटी हुई थी. लंबे समय की मशक्कत के बाद पुलिस ने रवि काना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थाईलैंड पुलिस की मदद से रवि काना को जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा.