SDM ने गाए भक्ति गीत, थानेदार बने हलवाई… बेली रोटियां; कांवड़ियों के स्वा… – भारत संपर्क

0
SDM ने गाए भक्ति गीत, थानेदार बने हलवाई… बेली रोटियां; कांवड़ियों के स्वा… – भारत संपर्क

कांवड़ियों का स्वागत

श्रावण मास की महिमा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर में जहां एक ओर एसडीएम अजय कुमार शिव भक्तों के साथ भक्ति गीतों में लीन दिखे. वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह हलवाई बनते नजर आएं. वह कांवड़ियों की सेवा में रोटियां बेलते दिखाई दिए, जिनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वह काम करते हुए नजर आ रहे हैं.

चुरारा मंडल से आए करीब 1000 कांवड़ियों का स्वागत, भोजन और जलपान का प्रबंध प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर किया गया. SDM ने 1000 कांवड़ियों के खानपान की व्यवस्थाओं की निगरानी की और फिर कांवड़ियों के बीच जाकर अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना गाकर समा बांध दिया.श्रावण मास की पावन बेला में, जहां शिवभक्त कांवर लिए भोले बाबा की जय-जयकार करते हुए सड़कों पर नजर आ रहे हैं. वहीं मऊरानीपुर में भक्ति और प्रशासन का अनोखा संगम देखने को मिला.

माहौल को भक्तिमय कर दिया
SDM अजय कुमार खुद कांवड़ियों के बीच पहुंचे और भक्ति में इस कदर डूबे कि उन्होंने अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना… जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. कांवड़ियों ने भी जमकर बम बम भोले के जयकारे लगाए. कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह ने सेवा की मिसाल पेश की. वह हाईवे किनारे कांवड़ियों के लिए खुद रोटियां बेलते दिखाई दिए. ये तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं, तो लोगों ने भी यही कहा “अफसर हो तो ऐसे”
1000 कांवड़ियों का स्वागत
करीब 1000 कांवड़ियों की सेवा और स्वागत के लिए प्रशासनिक तंत्र सावधान नजर आया रहा. खाने-पीने से लेकर रुकने तक की पूरी व्यवस्था की गई और जब अफसर खुद भक्ति और सेवा में आगे आए, तो श्रद्धा और भरोसा दोनों ही गहरा गए. कांवड़ियों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुले दिल से सराहना की और कहा कि ऐसे सेवा भाव और आस्था की मिसालें बहुत कम देखने को मिलती हैं.
(रिपोर्ट- विवेक राजौरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क