एसडीआरएफ की टीम ने रात भर किया रेस्क्यू, सुबह मिला अफसर का…- भारत संपर्क

0

एसडीआरएफ की टीम ने रात भर किया रेस्क्यू, सुबह मिला अफसर का शव, एसईसीएल कुसमुंडा खदान में लैंड स्लाइड की हुई थी घटना

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में शनिवार को आए पानी के सैलाब में बह गए अधिकारी जितेंद्र नागरकर की लाश बरामद की गई है। उन्हें सकुशल बरामद करने का एसडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयत्न किया, पूरी रात टीम आपरेशन में जुटी रही, लेकिन जब तक टीम जितेंद्र तक पहुंचती उनकी सांसे थम चुकी थी। लापता अधिकारी के सलामती की दुआ मांगने वाले एसइसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों में जितेंद्र के मौत की खबर ने गम का माहौल बना दिया है। शनिवार को एसईसीएल कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट में शाम 4.30 बजे भारी वर्षा होने के कारण खदान में कार्यरत 6 लोग पानी के बहाव में फंस गए थे। इनमें से 5 लोग सुरक्षित रूप से निकलने में सफल रहे लेकिन जितेंद्र नागरकर, सहायक प्रबन्धक (माइनिंग) पैर फिसलने के कारण पानी के बहाव में संप में बहे चले गए। कुसमुंडा प्रबंधन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बचाव कार्य शुरू किया एवं एसडीआरएफ़ की टीम की सहायता से श्री नागरकर को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। पिछले दो दिनों में कोरबा सहित पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। खदान में एक साथ भारी मात्रा में बारिश होने के कारण, पानी की निकासी के हयूम पाइप्स में मलबा जमा हो गया जिसके कारण पानी ओवरफ़्लो होने से यह घटना हुई थी। एसईसीएल एवं कुसमुंडा प्रबंधन लगातार इस घटना की मॉनीटरिंग करता रहा और एसडीआरएफ़ की सहायता से बचाव कार्य जारी था, मगर लापता अफसर को बचाया नहीं जा सका।आखिरकार रात भर चले रैस्क्यू के बाद माइनिंग अफसर के शव को निकाला गया है। शव को विकास नगर स्थित विभागीय अस्पताल लाया गया, जहां वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृत अफसर जितेंद्र नागरकर 41 वर्ष के थे। कुछ समय पहले ही उनका तबादला कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड से से एसईसीएल हुआ था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क