एसईसीएल के नए सीएमडी की खोज, 7 को होगा इंटरव्यू, 12 अधिकारी…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल के नए सीएमडी की खोज, 7 को होगा इंटरव्यू, 12 अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देंगे इंटरव्यू

कोरबा। कोल इंडिया की सहायक मिनी रत्न कंपनी एसईसीएल को नया सीएमडी 7 दिसंबर, 2024 को मिल जाएगा। इस दिन सीएमडी के पद के लिए इंटरव्यू होना है। इसमें 12 अधिकारियों को बुलाया गया है। इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 9.30 बजे से 11.30 तक होगा। इंटरव्यू के बाद लोग उद्यम चयन बोर्ड चयनित अधिकारी के नाम की अनुशंसा करेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद चयनित अधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे। सीएमडी के लिए आयोजित इंटरव्यू में कोल इंडिया के कई जनरल मैनेजर भी रेस में है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं। कोल इंडिया के बाहर की कंपनियों के सीएमडी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी इंटरव्यू में शामिल होंगे। जानकारी का मुताबिक ईसीएल के डायरेक्टर फाइनेंस मोहम्मद ए आलम, एनसीएल के डायरेक्टर फाइनेंस रजनीश नारायण, सीसीएल के निदेशक तकनीक हरीश दुहान, एसईसीएल के डायरेक्टर फाइनेंस डी सुनील कुमार, एनसीएल के एरिया जनरल मैनेजर पीडी राठी, बीसीसीएल के जनरल मैनेजर चितरंजन कुमार, महानदी कोलफील्ड लिमिटेड के जनरल मैनेजर सत्यजीत ओझा सीएमडी के रेस में है। इसके अतिरिक्त एनएलसी के डायरेक्टर (माइनिंग) सुरेश चंद्र सुमन, एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सत्येंद्र राय, ईडीसीआईएल के सीएमडी मनोज कुमार, इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस के मटेरियल मैनेजर नवीन कुमार सिंह भी सीएमडी के रेस में शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, दो दिव्यांगों…- भारत संपर्क