एसईसीएल अपना रही तानाशाही रवैया, मलगांव भू विस्थापितों की…- भारत संपर्क
एसईसीएल अपना रही तानाशाही रवैया, मलगांव भू विस्थापितों की मांग जायज – अजय जायसवाल
कोरबा। हरदीबाजार से सटे हुए ग्राम मलगांव के भू विस्थापित ग्रामीणों के द्वारा लगातार तीन दिनों से दीपका खदान में आन्दोलन किया जा रहा है।जिसमें भू विस्थापितों के रोजगार, मुआवजा, बसाहट, प्रदूषण सहित विभिन्न जायज मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से धरने पर ग्रामीण बैठे हुए हैं। इसी बीच पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों के साथ धरने में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है, क्योंकि खदान विस्तार के लिए ग्रामीण अपनी जमीन घर खेत बाड़ी सब कुछ एसईसीएल को दे देते हैं, परन्तु एसईसीएल के अधिकारी ग्रामीणों को केवल झुनझुना पकड़ा देते है। खदान गांव के समीप आ गया है। हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में है। हादसे का भय बना हुआ है। ब्लास्टिंग की वजह से बोर धंसते जा रहा है।जलस्तर नीचे गिर गया है। ऐसी ही स्थिती अन्य खदान प्रभावित ग्रामों की बनी हुई हैं। जहा लोगों का जीवन दूभर हो गया है। परन्तु एसईसीएल प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। उल्टा प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाती है। जानकारी हो कि मलगांव वासियों द्वारा विगत डेढ़ महीने से प्रबंधन व प्रशासन को अपनी सभी जायज मांगों से अवगत कराया जा चुका है, परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया इसलिए ग्रामीणों को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि अगर मांग पूरी नहीं होगी तो खदान बंदी अनिश्चित कालीन हो सकता है।