ड्यूटी जा रहे एसईसीएल कर्मी की पिटाई- भारत संपर्क
ड्यूटी जा रहे एसईसीएल कर्मी की पिटाई
कोरबा। घर से मानिकपुर सीएचपी में रात को ड्यूटी करने जा रहे एक एसईसीएल कर्मी से रास्ते में 4-5 लोगों ने मारपीट की। घटना में कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर के मानिकपुर चौकी अंतर्गत रवि शंकर शुक्ल नगर निवासी शिवराम चंद्रनाहू एसईसीएल कर्मी है, जो बुधवार रात मानिकपुर सीएचपी में रात की ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले थे। रात करीब 10 बजे शिवराम के रास्ते में शहीद भगत सिंह कॉलोनी के पास पहुंचते ही वहां मौजूद 4-5 लोगों ने उनसे मारपीट की। इससे सिर फटने के साथ ही कमर में चोट पहुंचने से शिवराम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एसईसीएल के मेन अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में शिवराम के पुत्र अश्वनी चंद्रा ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।