फंदे पर झूल रहा था बेटा… यह देख आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल मां और पिता ने भ… – भारत संपर्क

0
फंदे पर झूल रहा था बेटा… यह देख आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल मां और पिता ने भ… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने पति और 17 साल के बेटे के साथ फांसी पर लटककर जान दे दी. प्रिंसिपल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें बताया है कि किसी व्यक्ति के उत्पीड़न से परेशान होकर पहले उनके बेटे ने फांसी लगाई थी. उसे फांसी पर लटके देख उन्होंने भी तय कर लिया कि अब वह खुद जी कर क्या करेंगी. इस प्रकार उन्होंने खुद पति के साथ मिलकर फांसी लगा लिया.
इस घटना में तीनों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक घटना ग्वालियर शहर के सिरोल थाना क्षेत्र की हुरावली स्थित आर्मी स्कूल स्थित प्रिंसिपल आवास का है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों से तीन लोगों की आत्महत्या की सूचना मिली थी. बताया गया था कि स्कूल की प्रिंसिपल त्रिवेणी ओझा और उनके पति जितेंद्र ओझा के साथ बेटे शिवा उर्फ अचल ओझा का शव फांसी पर झूल रहा है.
पुलिस ने फंदे से उतारे शव
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. यह सुसाइड नोट प्रिंसिपल त्रिवेणी ओझा ने लिखा है. इसमें बताया है कि उनके बेटे को कोई व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा था. इससे परेशान होकर बेटे ने फांसी लगा ली. इस घटना से आहत होकर उन्होंने भी पति के साथ मिलकर आत्महत्या करने का फैसला किया. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें

दो दिन से बंद था इनके घर का दरवाजा
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि 2 दिन से इनके घर का दरवाजा बंद था. जबकि तीनों लोगों के फोन चालू थे. संदेह होने पर लोगों ने फोन भी किया, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो अंदर झांककर देखा गया. इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई. एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक फोरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक जितेंद्र ओझा के हाथ की कलाई भी कटी है. मौके से पुलिस को कुछ ब्लेड भी मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…| रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, मगर एक घंटे में ही फीका पड़ा … – भारत संपर्क| पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क