क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क

0
क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क

(सांकेतिक फोटो)
मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी. उसने अपने पिता, भाई और भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी को पहले लाठी डंडों से पीटा. फिर उसके चेहरे को पत्थर से कुचला और उसका प्राइवेट पार्ट काटकर शव को सुनसान इलाके में ठिकाने लगा दिया. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
महिला उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की रहने वाली है. उसका प्रेमी मृतक संजय भी जालौन का ही रहने वाला था. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला की शादी इंदौर के रहने वाले एक युवक से हो गई थी. हालांकि, शादी के बाद भी महिला का संजय से अफेयर चलता रहा. दोनों एक-दूसरे से बात और मुलाकात करते रहे, लेकिन इसी बीच महिला और संजय के बारे में महिला के पिता मुन्ना लाल यादव और भाई रोहित, भतीजे शुभम को पता चल गया.

महिला ने मिलने के लिए घर पर बुलाया
महिला के पिता, भाई और भतीजे ने महिला को समझाया और उसे संजय से बात करने के लिए मना कर दिया. महिला ने परिजनों की बात मान ली, लेकिन संजय लगातार महिला को मिलने के लिए बुला रहा था. संजय महिला से मिलने के लिए इंदौर तक पहुंच गया तो महिला ने संजय को अपने घर पर ही बुला लिया. यहां महिला ने भाई, पिता और भतीजे के साथ मिलकर पहले ही संजय को मारने की प्लानिंग की हुई थी.
लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया
जब संजय महिला के घर पर आया तो महिला के पिता, भाई और भतीजे ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके चेहरे पर पत्थरों से हमला कर बुरे तरीके से चेहरे को बिगाड़ दिया. यही नहीं तीनों ने संजय के प्राइवेट पार्ट को काटकर उसकी लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने संजय से मिलने के लिए मना किया था, लेकिन संजय ने महिला को धमकी दी थी कि वह उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा, जो उसके पास थे.
क्राइम पेट्रोल के 50 एपिसोड देखकर की हत्या
महिला ने पुलिस को बताया कि जब पिता, भाई और भतीजे को संजय के बारे में पता चला तो मैंने संजय को समझाया था, लेकिन संजय इंदौर आकर उससे मुलाकात करने की जिद करने लगा तो महिला ने उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने संजय की हत्या करने से पहले क्राइम पेट्रोल के तकरीबन 50 से ज्यादा इस तरह के एपिसोड देखें और फिर हत्याकांड की घटना को पिता, भाई और भतीजे के साथ मिलकर अंजाम दे दिया और लाश को ठिकाने लगा दिया था, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क| बांग्लादेश के यूनुस का नया दांव, पाकिस्तान के बाद अब इस मुस्लिम देश की गोद में बैठने… – भारत संपर्क