रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो… – भारत संपर्क

0
रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो… – भारत संपर्क
रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा 'आवतनी', वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो कमाल हो...

रानी चटर्जी का डांस वीडियो

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग कर रही हैं. अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान रानी अक्सर ब्रेक टाइम में रील्स बनाती हैं. रानी रील्स कभी बॉलीवुड तो कभी भोजपुरी गानों पर रील बनाती हैं, लेकिन हर बार उनका इस तरह का डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आता है. रानी चटर्जी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रानी, एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘झुलनिया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका गेटअप फिल्म का ही है, जिसमें वो अक्सर वीडियो बनाती हैं.

आम्रपाली ने रानी चटर्जी के कमेंट बॉक्स में एक प्यारा सा कमेंट किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. रानी चटर्जी के सभी डांस वीडियो उनके इंस्टाग्रााम फोलोअर्स पसंद करते हैं और इस बार भी उन्हें भर-भरकर प्यार मिल रहा है. रानी चटर्जी के इस वीडियो पर किसने क्या कहा है और आम्रपाली दुबे ने कमेंट में क्या कहा है, आइए आपको बताते हैं.

रानी चटर्जी के वीडियो पर क्या बोलीं आम्रपाली दुबे?

2 दिन पहले भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सुहागिन के पूरे गेटअप में नजर आ रही हैं. रानी का ये गेटअप उनकी आने वाली फिल्म का ही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘झूलनी नहीं है पर नाथिया पहना है.’ इसके साथ ही उन्होंने कई हार्ट इमोजी भी शेयर की है. बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वो फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (2014) का है, जिसमें आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव नजर लीड रोल में नजर आए थे.

इस वीडियो पर आम्रपाली दुबे ने कमेंट में लिखा, ‘आवतनी.’ जो एक भोजपुरी शब्द है और इसका मतलब ‘आती हूं’ है. आम्रपाली के इस कमेंट को ढेरों लाइक्स मिले हैं और लोगों ने इसके रिप्लाई में जाकर अलग-अलग कमेंट्स किए हैं. वहीं रानी चटर्जी के इस डांस वीडियो पर ज्यादातर फैंस ने हार्ट इमोजी कमेंट में शेयर की है. वहीं एक फैन ने लिखा कि रानी मैम आप कमाल हो, मैं आपका बड़ा फैन हूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि आप इस गेटअप में बहुत प्यारी लगती हो. इसी तरह फैंस इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

इसी फिल्म से आम्रपाली ने किया था डेब्यू

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से ही आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था.ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसमें कई गाने सुपरहिट हुए थे उनमें से एक ‘नई झुलनी’ भी है. इस गाने को निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 2025 में ही अपलोड किया गया है. फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी को सतीश जैन ने डायरेक्ट किया था, वहीं इसके प्रोड्यूसर खुद दिनेश लाल यादव और उनके भाई प्रवेश लाल यादव थे. इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसी के चार पार्ट्स आए. वहीं अगर ‘नई झुलनी’ गाने की बात करें तो इसे दिनेश लाल के साथ कल्पना पटवारी ने गाया था, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे थे. वहीं गाने का म्यूजिक राजेश रजनीश ने तैयार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दर-दर की खाई ठोकरें, कारपेंटर की बेटी को स्मृति मंधाना से मिली डेब्यू कैप, … – भारत संपर्क| महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क