ज्ञान सपनों की उड़ान प्रोजेक्ट के तहत 25 बच्चियों को सेल्फ…- भारत संपर्क

0
ज्ञान सपनों की उड़ान प्रोजेक्ट के तहत 25 बच्चियों को सेल्फ…- भारत संपर्क




ज्ञान सपनों की उड़ान प्रोजेक्ट के तहत 25 बच्चियों को सेल्फ डिफेंस कराते प्रशिक्षण स्पोकन इंग्लिश की दी जाएगी ट्रेनिंग – S Bharat News























बिलासपुर छत्तीसगढ़:- राष्ट्रीय पाठशाला स्कूल स्कूल के छात्र-छात्राओं की छठवीं के बच्चों ने गरीबी से हताश होकर स्कूल छोड़ने का मन बना लिया था। ऐसी विकट परिस्थितियों में पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फॉउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ एवं सचिव चंचल सलूजा ने तीनों छात्र-छात्राओं का का हौसला बढ़ाया और साल भर की फीस जमा कर उसकी पढ़ाई का बीड़ा उठाया। पायल शब्द लाठ ने बताया कि छात्र-छात्राएं बहुत गरीब परिवार से है उनके माता-पिता रिक्शा एवं घर में काम करके परिवार की आजीविका चलाते हैं । पायल ने बताया कि उनकी संस्था को जानकारी मिली थी कि सालाना फीस जमा न हो पाने से राष्ट्रीय पाठशाला स्कूल की तीन छात्र छात्रा पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में है । स्कूल प्रिंसिपल मानिक भट्टाचार्य ने संस्था के चंचल सलूजा से सम्पर्क किया तब पता चला कि तीनों छात्र छात्रा की सालाना फीस नहीं जमा हुई है और उनका परिवार फिश पटाने में असमर्थ है जिस कारण बच्चे तीनों पढ़ाई वंचित हो रहे थे तब पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने अपने पास से तीनों छात्र-छात्राओं की फीस को जमा कर को आगे पढ़ने का हौसला दिया। पायल लाठ ने कहा कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो, इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं को पहल करनी चाहिए। फाउंडेशन ने 25 बच्चियों को गोद लिया है जिनको अपनी सेल्फ डिफेंस सुरक्षा के लिए कराते प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही स्पोकन इंग्लिश कोचिंग दी जाएगी इस अवसर पर राष्ट्रीय पाठशाला स्कूल के प्रिंसिपल मानिक भट्टाचार्य, स्कूल टीचर श्रीमती मनीषा तिवारी, श्रीमती राधिका केसरवानी, श्रीमती नीलिमा सोनी, द्वारकापुरी गोस्वामी चपरासी, पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फॉउंडेशन की प्रेसिडेंट पायल शब्द लाठ, सचिव चंचल सलूजा उपस्थित थे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में कितने लोग खाते हैं शाही दावत, ट्रंप ने क्या-क्या खाया…दुनिया की सबसे खास… – भारत संपर्क| *जिला महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क| श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …