श्री शिशु भवन में सेमीनार हाल का हुआ शुभारंभ- भारत संपर्क

0
श्री शिशु भवन में सेमीनार हाल का हुआ शुभारंभ- भारत संपर्क




श्री शिशु भवन में सेमीनार हाल का हुआ शुभारंभ – S Bharat News























श्री शिशु भवन में आज बुधवार को शाम पांच बजे डॉ प्रदीप सहारे के करकमलों द्वारा सेमीनार हाल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप सिहारे, अध्यक्षता डॉ अमर सिंह , विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराग कुमार, श्री शिशु भवन के संचालक डा. श्रीकांत गिरी, डॉ पल्लवीश्रीकांत गिरी एवम श्री शिशु भवन के समस्त डाक्टर की टीम व स्टाफगन की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यकम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना कर की गई। तत्पश्चात डॉ प्रदीप सीहारे द्वारा उद्बबोधन दिया गया। डॉ पल्लवीश्रीकान्त गिरी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए एवम सेमीनार हाल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यकर्म के अंत में श्री शिशु भवन के संचालक डॉक्टर श्रीकांत गिरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क