वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली हाईवे और टोल प्लाजा अधिकारियों की…- भारत संपर्क

0
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली हाईवे और टोल प्लाजा अधिकारियों की…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 2 जुलाई 2025

बिलासपुर जिले में सड़क सुरक्षा और मवेशियों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और जिले के चारों प्रमुख टोल प्लाजा के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में सड़कों को मवेशी मुक्त और यातायात को सुरक्षित बनाए रखने हेतु अनेक ठोस निर्णय लिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से नेशनल हाईवे पर मवेशियों के विचरण और एकत्रीकरण स्थलों की पहचान कर उन्हें पुनर्स्थापित करने, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल मवेशियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने और भारी वाहनों के लिए नियत पार्किंग स्थलों की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। साथ ही, अवैधानिक पार्किंग पर आईटीएमएस (ITMS) के माध्यम से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:

🔹 NHAI को निर्देशित किया गया कि वे काऊ कैचर एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से मवेशियों को तत्काल हाईवे से हटाएं और एक इमरजेंसी टीम गठित करें।
🔹 मवेशियों की दुर्घटना की स्थिति में तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस व संबंधित वाहनों से उन्हें गौशाला पहुंचाने की व्यवस्था हो।
🔹 हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के लिए निर्धारित स्थान पर पार्किंग हेतु बोर्ड लगाए जाएं।
🔹 तेज गति से दौड़ते वाहनों की निगरानी के लिए स्पीड डिटेक्टर कैमरों के साथ-साथ स्पीड लिमिट के संकेतक लगाए जाएं।
🔹 ढाबा व होटल के सामने अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाने के लिए टोल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
🔹 मवेशी ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
🔹 सड़क हादसों में आहत मवेशियों की देखभाल के लिए पशु कल्याण समिति एवं गौ सेवा संस्थाओं से समन्वय किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे, एनएचएआई के डिप्टी डायरेक्टर श्री राजेश्वर, भोजपुरी, मुढ़ीपार, पाराघाट और लिम्हा टोल प्लाजा के प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सड़कों पर मवेशी न छोड़ें और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें ताकि जिले में सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था कायम रखी जा सके।


रिपोर्ट: S Bharat News | बिलासपुर


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच… टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इतने क्रिक… – भारत संपर्क| भांजे के साथ भाग रही थी महिला, एक्सिडेंट हुआ तो छोड़कर भागा… अब पति से मा… – भारत संपर्क| CP Radhakrishnan Education: टेबल टेनिस चैंपियन, बिजनेस में ग्रेजुएट, अब बनेंगे…| Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …