*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा और विकसित भारत पर…- भारत संपर्क

जशपुरनगर, 17 सितंबर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिवस आज पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज जनसंपर्क विभाग के द्वारा कलेक्टरेट परिसर में आदि सेवा पर्व, सेवा पखवाड़ा और विकसित भारत की संकल्पना आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक श्रीमती गोमती साय एवं विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्ण कुमार राय, कलेक्टर श्री रोहित व्यास मौजूद थे। इस दौरान सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। वे दृढ़ संकल्प के साथ मजबूत और विकसित भारत के निर्माण में सतत रूप से कार्यरत हैं। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेज गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने यह साबित किया है कि तमाम चुनौतियों का सामना कर किस तरह विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा जा सकता है।
*प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को किया गया है प्रदर्शित*
छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में उनके जीवन में मां से मिली शिक्षा से एक कर्मयोगी बनकर देश के लिए समर्पण भाव से कार्य करना, वडनगर में प्रारंभिक शिक्षा, पुस्तकालय से जुड़कर ज्ञान प्राप्ति, जनभागीदारी के माध्यम से विकास के लक्ष्य को किस तरह से हासिल किया जा रहा है उसे दिखाया गया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि समाज सेवा और देश सेवा को ही अपना लक्ष्य मानने वाले प्रधामनंत्री श्री मोदी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। प्रदर्शनी में गरीबों को आवास देने प्रधानमंत्री का संकल्प स्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना के तहत लोगों के घरों में बिजली को पहुंचाना, उरी, पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान के दुस्साहस का सर्जिकल स्ट्राइड कर मुहतोड़ जवाब देना, माओवादी हिंसा के खिलाफ कठोर कार्यवाही से घटता माओवादी क्षेत्र, कोविड महामारी के दौरान होने वाली चुनौतियां का कुशलतापूर्व निपटारा करना। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टार्टअप इकोसिस्टम के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने जैसे कार्यक्रमों से भारत को एक नई पहचान देना।
प्रदर्शनी में एक पेड़ मां के तहत मातृशक्ति के सम्मान देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने जैसे जनजागरण अभियान, देश की नई पीढ़ी को आज की आधुनिक शिक्षा से जोड़ने और रोजगारनुमुखी बनाने नई शिक्षा नीति लागू करना, आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे शैक्षणिक संस्थानों की संख्या में वृद्धि करना, 2014 के बाद से इंजीनियरिंग की सीटों में 118 प्रतिशत और पीजी की सीटों में 133 प्रतिशत की वृद्धि और सर्वसुविधायुक्त 12079 से अधिक पीएम श्री स्कूल खोलकर गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान किया जाना। प्रदर्शनी में डिजिटल भुगतान यूपीआई के माध्यम डिजिटल क्रांति और जनधन योजना के माध्यम से गरीबों के खाते खोलकर बैंक से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना। इसके अलावा भारत में हो रहे अंतरिक्ष क्रांति को भी प्रदर्शित किया गया है। आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को जिस तरह इलाज प्रदान किया जा रहा है उसे प्रदर्शित किया गया है।
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के बच्चों ने प्रदर्शनी देखकर हुए उत्साहित, बोले उनका जीवन प्रेरणादाई*
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर के छात्रों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर अत्यंत उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन, उनके कार्यों तथा विकसित भारत की संकल्पना को नजदीक से समझने का अवसर मिला। छात्रों ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें यह प्रेरणा मिली कि कैसे समर्पण, कड़ी मेहनत और दूरदृष्टि से देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने आदर्श बताते हुए कहा कि वे भी भविष्य में समाज और देश की सेवा के लिए इसी प्रकार योगदान देना चाहते हैं। विद्यालय के छात्र नितेश बड़ाइक ने कहा कि आज कलेक्टर परिसर में आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से हमने अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण बातें देखीं और जाना। यह प्रदर्शनी वास्तव में प्रेरणादायी है।
वहीं छात्र आर्यन एक्का ने कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए हमने उनके बचपन से लेकर वर्तमान तक के संघर्ष और सफर को देखा और समझा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन से हमें देश के लिए पूरे समर्पण भाव से कार्य करने की सीख मिलती है।
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग जशपुर की सहायक संचालक श्रीमती नूतन सिदार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण शुक्ल, सहायक सूचना अधिकारी रविंद्र चौधरी, विनोद यादव, अशोक तिर्की, हेमंत प्रसाद, शुभम खूंटे, भूपाल सिदार, अभिलेख भगत सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।