Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क

0
Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क
Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

Shah Rukh Khan And Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राजस्थान हाईकोर्ट ने एक कार के विज्ञापन के ज़रिए उपभोक्ताओं को गुमराह करने के मामले में अंतरिम राहत दे दी है. भरतपुर में दायर शिकायत में दोनों सितारों के साथ-साथ कंपनी के अधिकारियों को भी नामजद किया गया था और उन्हें हुंडई वाहन में कथित खामियों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया था.

एक स्थानीय कार मालिक कीर्ति सिंह ने इस महीने की शुरुआत में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें दावा किया गया था कि एक खराब गाड़ी खरीदने के बाद उन्हें फाइनेंशियल लॉस हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि शाहरुख और दीपिका के विज्ञापनों ने उनके कार खरीदने के फैसले में भूमिका निभाई. एफआईआर में कंपनी के छह अधिकारियों के नाम भी दर्ज हैं.

शाहरुख और दीपिका को मिली कोर्ट से राहत

शाहरुख और दीपिका ने तुरंत राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख किया और FIR रद्द करने की मांग की. शाहरुख की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि सुपरस्टार का शिकायत से कोई सीधा संबंध नहीं है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “प्रचार का मतलब निर्माण मानकों की जिम्मेदारी नहीं है.” दीपिका पादुकोण की तरफ से वकील माधव मित्रा ने यह भी तर्क दिया कि उनका काम सिर्फ ब्रांड प्रमोशन तक ही सीमित था.

कार कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं शाहरुख-दीपिका

बचाव पक्ष ने बताया कि कीर्ति सिंह ने शिकायत दर्ज कराने से पहले ही लगभग तीन साल तक गाड़ी का इस्तेमाल किया था और 67,000 किलोमीटर से ज़्यादा चला लिया था. उन्होंने तर्क दिया कि अगर उन्हें कोई समस्या थी, तो उन्हें उपभोक्ता अदालत जाना चाहिए था. जोधपुर में मामले की सुनवाई कर रहे जज सुदेश बंसल ने कहा कि एफआईआर में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है. अदालत ने अब दो बॉलीवुड सितारों और कंपनी के छह अधिकारियों सहित सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगा दी है और अगली सुनवाई 25 सितंबर तय की है. बता दें, शाहरुख खान 1998 से हुंडई का चेहरा रहे हैं. दीपिका पादुकोण दिसंबर 2023 में कंपनी से जुड़ीं और पिछले साल दोनों हुंडई के एक एड में भी साथ दिखाई दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क