Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क

0
Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क
Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट... 'किंग' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान नहीं हुए घायल, इस वजह से गए थे अमेरिका

शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, इसी दौरान खबर आई कि शूटिंग के दौरान एक्टर को चोट आ गई है. जिसके बाद से वो अपनी टीम के साथ अमेरिका रवाना हो गए. हालांकि, टीम की तरफ से इस मामले में कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी गई थी. लेकिन, अब एक्टर की इंजरी को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें कोई भी इंजरी नहीं आई है, एक्टर केवल रूटीन चेकअप के लिए अमेरिका गए थे.

19 जुलाई की दोपहर में आई खबर में बताया जा रहा था कि शाहरुख खान ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इस दौरान उनकी पीठ में चोट आ गई थी. जिसके बाद से शूटिंग रोकनी पड़ गई थी. हालांकि, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को किसी भी तरह की कोई भी इंजरी नहीं हुई है. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए इन्हें झूठ बताया है. साथ ही एक्टर की अमेरिका जाने की वजह का भी खुलासा हुआ है.

रूटीन चेकअप के लिए गए थे

एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें, तो शाहरुख को पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोटें लगी हैं, जो कि कभी-कभी उभर जाते हैं. उन्हीं पुरानी चोट की वजह से उन्हें रूटीन चेकअप के लिए समय-समय पर अमेरिका जाना पड़ता है. ‘किंग’ फिल्म की बात करें, तो ये फिल्म लोगों के बीच एक्साइटमेंट की वजह है. फिल्म को लेकर शाहरुख खान काफी सावधानी बरत रहे हैं. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं.

पहले भी आई है काफी चोट

शाहरुख खान की इंजरी के बारे में बात की जाए, तो उन्हें उनकी कई पुरानी फिल्मों में चोटें आई हैं. किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हुई है, तो किसी में उनके सिर पर लकड़ी का दरवाजा तक गिरा है. हालांकि, ‘किंग’ में एक्टर के इंजरी की खबर से हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई थी. इस फिल्म में कई कमाल के एक्टर शामिल हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल जैसे और एक्टर्स का नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क