Shah Rukh Khan On His Kids: तीनों बच्चों की लड़ाई में किसकी साइड लेते हैं शाहरुख… – भारत संपर्क

0
Shah Rukh Khan On His Kids: तीनों बच्चों की लड़ाई में किसकी साइड लेते हैं शाहरुख… – भारत संपर्क
Shah Rukh Khan On His Kids: तीनों बच्चों की लड़ाई में किसकी साइड लेते हैं शाहरुख खान? एक्टर ने दिया था ऐसा जवाब

फैमिली के साथ शाहरुख खान

Shah Rukh Khan On His Kids: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपने तीनों ही बच्चों के बेहद करीब हैं. तीनों के साथ ही अभिनेता खास और मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं. चाहे बड़े बेटे आर्यन हो या छोटे बेटे अबराम, या फिर उनकी लाडली सुहाना खान हो, तीनों को अभिनेता बराबर प्यार और वक्त देते हैं. उनके साथ वो काफी समय बिताते हैं और अक्सर ही अपने बच्चों के बारे में शाहरुख लोगों के सामने भी बातचीत करते हुए नजर आते हैं.

ऐसे कई मौके आए हैं जब शाहरुख खान ने अपने तीनों बच्चों को लेकर बातें की हैं और उनकी खूबियां भी बताई हैं. एक बातचीत के दौरान तो शाहरुख से ये तक पूछ लिया गया था कि जब उनके तीनों बच्चों की लड़ाई होती है तो वो आर्यन, सुहाना या अबराम किसका पक्ष लेते हैं? आइए जानते हैं इस पर अभिनेता ने क्या जवाब दिया था?

बच्चों की लड़ाई में किसका पक्ष लेते हैं शाहरुख?

साल 2024 में शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में शाहरुख ने खुद से और अपनी फैमिली से जुड़े खुलासे भी किए थे. बातचीत के दौरान अभिनेता से एक दिलचस्प सवाल भी किया गया था. उनसे एक फैन ने पूछा था कि उनके तीनों बच्चों के झगड़े में वो किसका पक्ष लेते हैं?

शाहरुख ने इसका जो जवाब दिया था उसे जानकर आप भी उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करेंगे. बॉलीवुड अभिनेता ने फैन से कहा था, ”मुझे लगता है कि वैसे उनकी लड़ाई होती नहीं है. आज तक उनकी लड़ाई हुई नहीं है और हो भी न. वरना प्रॉपर्टी के बंटवारे में बड़ी दिक्क्त होगी. लेकिन मुझे लगता है कि मैं सुहाना की साइड लूंगा.”

क्या कर रहे हैं शाहरुख के बच्चे?

शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन डायरेक्शन की फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं. वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का डायरेक्शन कर रहे हैं. वहीं बेटी सुहाना फिल्म ‘द आर्चीज’ के बाद अब पिता के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी. जबकि शाहरुख के छोटे बेटे अबराम अभी 12 साल के हैं और वो पढ़ाई करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: जंगल की ‘रानी’ के सामने ‘राजा’ हुआ ढेर! शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट…| *अपने वेतन का 1% शिक्षा जागरूकता में खर्च करेंगे शिक्षक रत्नेश, बेटे के…- भारत संपर्क| CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क