Shah Rukh Khan Police Role: 24 साल पहले जब पुलिस ऑफिसर बने शाहरुख खान,… – भारत संपर्क

0
Shah Rukh Khan Police Role: 24 साल पहले जब पुलिस ऑफिसर बने शाहरुख खान,… – भारत संपर्क
Shah Rukh Khan Police Role: 24 साल पहले जब पुलिस ऑफिसर बने शाहरुख खान, महाडिजास्टर निकली फिल्म, पाई-पाई को तरसी

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Police Officer Role: बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में शुमार शाहरुख खान ने अपने 33 साल के बॉलीवुड करियर में जबरदस्त सफलता और लोकप्रियता हासिल की है. तीन दशक से ज्यादा के करियर में शाहरुख खान ढेरों फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब तक कई तरह के किरदार निभा चुके हैं. शाहरुख को दर्शकों ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका में भी देखा है. हालांकि जब वो 24 साल पहले पहली बार पुलिस की वर्दी पहनकर बड़े पर्दे पर उतरे थे तो फिल्म का हाल बहुत बुरा हुआ था. उनकी फिल्म टिकट खिड़की पर महाडिजास्टर निकली थी.

शाहरुख खान अब तक अपने 33 साल के बॉलीवुड करियर में दो फिल्मों में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं. साल 2023 में वो अपनी फिल्म ‘जवान’ में इस किरदार में दिखे थे. इसने 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. जबकि दूसरी ओर जब वो पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आए तो फिल्म पाई-पाई के लिए तरस गई थी और उसका हश्र बहुत बुरा हुआ था.

24 साल पहले इस फिल्म में बने थे पुलिस ऑफिसर

जवान से पहले शाहरुख खान ने जिस पिक्चर में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था उसका नाम है ‘वन 2 का 4’ (One 2 Ka 4). ये पिक्चर 30 मार्च 2001 को रिलीज हुई थी. शशिलाल के. नायर के डायरेक्शन में बनी पिक्चर में शाहरुख खान, अरुण वर्मा नाम के पुलिस अधिकारी का रोल निभाते हुए दिखाई दिए थे.

महाडिजास्टर निकली थी फिल्म

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं जैकी श्रॉफ, आकाश खुराना, साहिला चड्ढा, दिलीप जोशी और निर्मल पांडे ने भी वन 2 का 4 में काम किया था. मेकर्स ने 24 साल पुरानी इस पिक्चर को बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन, उन्हें करोड़ों का घाटा झेलना पड़ा था. जूही और शाहरुख की ये पिक्चर भारत में सिर्फ 6.64 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी और महाडिजास्टर निकल गई.

अब ‘किंग’ में दिखेंगे शाहरुख

शाहरुख खान साल 2023 में तीन फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे. हालांकि 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई और 2025 में भी एक्टर की कोई पिक्चर रिलीज नहीं होगी. इन दिनों वो फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. ये पिक्चर साल 2026 में दस्तक देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…