शाहिद कपूर की 17 साल पुरानी ये हिट फिल्म सिनेमाघरों में फिर से हुई रिलीज |… – भारत संपर्क

0
शाहिद कपूर की 17 साल पुरानी ये हिट फिल्म सिनेमाघरों में फिर से हुई रिलीज |… – भारत संपर्क
शाहिद कपूर की 17 साल पुरानी ये हिट फिल्म सिनेमाघरों में फिर से हुई रिलीज

शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आई हैं. इस पिक्चर को लोगों की तरफ ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच अब खबर है कि उनकी एक और फिल्म सिनेमाघरों में लगी है. हालांकि ये कोई नई फिल्म नहीं है, बल्कि 17 साल पुरानी है.

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो साल 2007 में रिलीज हुई ‘जब वी मेट’. इस फिल्म में शाहिद के साथ करीना दिखी थीं और दोनों की जोड़ी पर्दे पर खूब जमी थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे अब फिर से रिलीज किया गया है. इसकी जानकारी करीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है.

ये भी पढ़ें

करीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म के कई सीन को शामिल किया गया है. साथ ही वीडियो के शुरुआत में लिखा आता है, “‘जब वी मेट’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में.” वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में करीना ने लिखा, “कभी पुरानी नहीं होती..बाई गॉड.”

क्यों फिर से किया गया रिलीज?

दरअसल, 9 से 15 फरवरी के बीच वेलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है. तो उसी के मद्देनजर कई पुरानी रोमांटिक फिल्मों को रिलीज किया गया, जिसमें एक नाम ‘जब वी मेट’ का भी है. इस पिक्चर के अलावा आप ‘मोहब्बतें’, ‘वीर जारा’, ‘प्यार का पंचनामा’ का भी मजा ले सकते हैं.

बहरहाल, अगर बात ‘जब वी मेट’ की करें तो ये शाहिद के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. रिपोर्ट की मानें तो लगभग 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस पिक्चर में शाहिद-करीना के अलावा तरुण अरोड़ा, सौम्या टंडन, आसिफ बसरा जैसे और भी कई सितारे नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिकायत के बाद ट्रेन में वेंडरों ने की थी यात्री की पिटाई, अब जबलपुर मंडल ने… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …